काबुल हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका, विस्फोट और गोलीबारी से थर्राया अफगानिस्तान, हमलावर ने खुद को उड़ाया
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 26, 2021 22:22 IST2021-08-26T19:55:49+5:302021-08-26T22:22:56+5:30
KABUL EXPLOSION BREAKING: अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट हुआ है।

13 अगस्त से एक हजार ब्रिटिश सैनिकों की मदद से 11,000 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है।
KABUL EXPLOSION BREAKING: अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर एक फिदायीन हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए। धमाका एयरपोर्ट के एबी गेट के पास सुना गया।
रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे ने हवाई अड्डे के बाहर भीड़ पर गोलीबारी की। विस्फोट स्थल के आसपास भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। हवाईअड्डे के अभय गेट के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस बीच, विस्फोट स्थल के आसपास भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।
Up to 13 killed, several injured in today’s attacks outside Kabul Airport. To think anyone believed the Taliban would/could ‘secure’ things until August 31. (Video via @saikirankannan) pic.twitter.com/C8RRHvfbDs
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 26, 2021
पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि बृहस्पतिवार को हुए इस विस्फोट में हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा हैं। पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जतायी थी।
Explosion outside Kabul airport, casualties unclear at this time: John Kirby, Assistant to the Secretary of Defense for Public Affairs, US #Afghanistanpic.twitter.com/QRd1vAs0Rj
— ANI (@ANI) August 26, 2021
अफगानिस्तान में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत रॉस विल्सन ने बृहस्पतिवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा संबंधी खतरा है जिसकी वजह से विदेश विभाग को अमेरिकियों से संबंधित हवाईअड्डे की परिधि से दूर रहने का आग्रह करना पड़ा है। विल्सन ने काबुल से एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि वह खतरे और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बारे में चर्चा नहीं कर सकते।
#BREAKING : Second explosion hit Baron Hotel near #Kabul airport where Americans were rescued last week.
— ZionWarrior (@ZionWarrior6) August 26, 2021
Reports saying now 30 killed in blasts pic.twitter.com/Et74OMlBvV
इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और सहयोगियों को निकालने का काम शुक्रवार को पूरा हो सकता है, विल्सन ने टिप्पणी से इनकार किया। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वे काबुल हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहें।
Video of another blast outside Kabul airport pic.twitter.com/Zc9PgyFweZ
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) August 26, 2021
डेनमार्क के रक्षा मंत्री ट्राइन ब्रैमसेन ने आगाह किया है कि काबुल में जाने वाले या वहां से आने वाले विमानों का संचालन अब सुरक्षित नहीं रहा है। उन्होंने बुधवार को डेनमार्क के प्रसारणकर्ता टीवी2 से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी से आने वाले आखिरी विमान में 90 लोग सवार हैं जिनमें डेनमार्क के आखिरी सैनिक और राजयनिक शामिल हैं।
ब्रिटेन ने काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले की चेतावनी दी
ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समयसीमा को बढ़ाने से इनकार करने वाले फैसले की जब घोषणा की थी तब उन्होंने भी अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबद्ध आईएसाईएस-के द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई थी।
ब्रिटिश सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने बृहस्पतिवार को बीबीसी से कहा कि ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया सूचना है कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर जमा हुए लोगों पर इस्लामिक स्ट्टेट जल्द ही हमला करने की योजना बना रहा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग मुल्क छोड़ने की कोशिश में हैं और काबुल हवाई अड्डे के जरिए वे देश से निकलना चाह रहे हैं। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र में हालात ‘विस्फोटक’ हैं।