काबुल हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका, विस्फोट और गोलीबारी से थर्राया अफगानिस्तान, हमलावर ने खुद को उड़ाया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 26, 2021 22:22 IST2021-08-26T19:55:49+5:302021-08-26T22:22:56+5:30

KABUL EXPLOSION BREAKING: अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि काबुल हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट हुआ है।

​​​​​​​Fidayeen attack outside Kabul airport several feared injured Abbey Gate of the airport | काबुल हवाई अड्डे पर बड़ा धमाका, विस्फोट और गोलीबारी से थर्राया अफगानिस्तान, हमलावर ने खुद को उड़ाया

13 अगस्त से एक हजार ब्रिटिश सैनिकों की मदद से 11,000 से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है।

Highlights अमेरिका ने भी अफगानिस्तान में नागरिकों से कहा है कि काबुल हवाई अड्डे न जाएं या वहां जमा न हों।हवाई अड्डे के द्वार के बाहर सुरक्षा का खतरा है।

KABUL EXPLOSION BREAKING: अफगानिस्तान में काबुल एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के बाहर एक फिदायीन हमले में कम से कम 15 लोग मारे गए। धमाका एयरपोर्ट के एबी गेट के पास सुना गया।

रिपोर्टों में कहा गया है कि हमलावरों में से एक ने खुद को उड़ा लिया, जबकि दूसरे ने हवाई अड्डे के बाहर भीड़ पर गोलीबारी की। विस्फोट स्थल के आसपास भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। हवाईअड्डे के अभय गेट के पास विस्फोट की आवाज सुनी गई। इस बीच, विस्फोट स्थल के आसपास भी गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका है।

पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि बृहस्पतिवार को हुए इस विस्फोट में हताहतों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है। अफगानिस्तान पर तालिबान के नियंत्रण के बाद से हजारों अफगान देश से निकलने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले कई दिनों से हवाई अड्डे पर जमा हैं। पश्चिमी देशों ने हमले की आशंका जतायी थी।

अफगानिस्तान में अमेरिका के कार्यवाहक राजदूत रॉस विल्सन ने बृहस्पतिवार को कहा कि काबुल हवाईअड्डे पर सुरक्षा संबंधी खतरा है जिसकी वजह से विदेश विभाग को अमेरिकियों से संबंधित हवाईअड्डे की परिधि से दूर रहने का आग्रह करना पड़ा है। विल्सन ने काबुल से एबीसी न्यूज के साथ बातचीत में कहा कि वह खतरे और इसकी वर्तमान स्थिति के बारे में विशिष्ट जानकारी के बारे में चर्चा नहीं कर सकते।

इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों और सहयोगियों को निकालने का काम शुक्रवार को पूरा हो सकता है, विल्सन ने टिप्पणी से इनकार किया। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने बुधवार को सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों से कहा कि वे काबुल हवाईअड्डे के तीन विशिष्ट द्वारों से दूर रहें।

डेनमार्क के रक्षा मंत्री ट्राइन ब्रैमसेन ने आगाह किया है कि काबुल में जाने वाले या वहां से आने वाले विमानों का संचालन अब सुरक्षित नहीं रहा है। उन्होंने बुधवार को डेनमार्क के प्रसारणकर्ता टीवी2 से यह बात कही। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी से आने वाले आखिरी विमान में 90 लोग सवार हैं जिनमें डेनमार्क के आखिरी सैनिक और राजयनिक शामिल हैं।

ब्रिटेन ने काबुल हवाई अड्डे पर आतंकी हमले की चेतावनी दी

ब्रिटिश सरकार ने बृहस्पतिवार को चेतावनी दी कि इस्लामिक स्टेट (आईएस या आईएसआईएस) के आतंकवादियों द्वारा अफगानिस्तान में काबुल हवाई अड्डे पर जमा लोगों को निशाना बनाकर ‘आसन्न’ हमला किए जाने की ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया रिपोर्ट है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हफ्ते के शुरू में अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों के 31 अगस्त तक अफगानिस्तान छोड़ने की समयसीमा को बढ़ाने से इनकार करने वाले फैसले की जब घोषणा की थी तब उन्होंने भी अफगानिस्तान में आईएसआईएस से संबद्ध आईएसाईएस-के द्वारा हमला किए जाने की आशंका जताई थी।

ब्रिटिश सशस्त्र बल मंत्री जेम्स हेप्पी ने बृहस्पतिवार को बीबीसी से कहा कि ‘बहुत विश्वसनीय’ खुफिया सूचना है कि अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में काबुल हवाई अड्डे पर जमा हुए लोगों पर इस्लामिक स्ट्टेट जल्द ही हमला करने की योजना बना रहा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हजारों लोग मुल्क छोड़ने की कोशिश में हैं और काबुल हवाई अड्डे के जरिए वे देश से निकलना चाह रहे हैं। विदेश, राष्ट्रमंडल एवं विकास कार्यालय (एफसीडीओ) ने बुधवार को कहा कि क्षेत्र में हालात ‘विस्फोटक’ हैं।

Web Title: ​​​​​​​Fidayeen attack outside Kabul airport several feared injured Abbey Gate of the airport

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे