वीडियो: पीएम मोदी के स्वागत में एफआईए ने फहराया 250 फीट लंबा बैनर, न्यूयॉर्क के हडसन नदी पर ऐसे हुआ स्वागत
By आजाद खान | Updated: June 21, 2023 08:23 IST2023-06-21T07:57:33+5:302023-06-21T08:23:43+5:30
अमेरिका में रह रहे एक भारतीय मूल के नागरिक ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि "मैं यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं।"

फोटो सोर्स: ANI
वॉशिंगटन डीसी: पीएम मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा हैं। ऐसे में जब वे मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे तो उनका बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत हुआ था। बता दें कि FIA (फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन) ने उनका अनोखे तरीके से स्वागत किया है।
पीएम के स्वागत में एफआईए द्वारा न्यूयॉर्क के हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया गया है। इस बैनर को फहराने के लिए एक छोटे से प्लेन का सहारा लिया गया है जो प्रधानमंत्री के स्वागत का मैसेज फहरा रहा था। बता दें कि अमेरिका में पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे और इसके बाद वे वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे।
"भारत माता की जय" के भी नारे लगें
बता दें कि जब मंगलवार को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे थे तो वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत भी हुआ था। वे न्यूयॉर्क के अपनी यात्रा के दौरान होटल लोटे में ठहरे हुए है, जहां पर भारतीय प्रवासियों ने काफी गर्मजोशी से उनका वहां स्वागत किया है। यही नहीं होटल में "भारत माता की जय" के नारे भी लगे और वहां मौजूद लोगों द्वारा झंडे भी फहराए गए।
#WATCH | FIA (Federation of Indian Associations) flies a 250 feet long banner over the Hudson River, in New York to welcome Prime Minister Narendra Modi for his historic visit to the United States. pic.twitter.com/adtsQ0rpVN
— ANI (@ANI) June 21, 2023
पीएम से मिलने और बात करने के उत्सुक थे भारतीय प्रवासी
होटल में मौजूद भारतीय प्रवासियों में पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनसे बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए है। ऐसे में अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को देखने और उनसे मिलने का अवसर मिलने पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "मैं यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं।"
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी
ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ‘‘भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उन्हें संरक्षण दिया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उनका जश्न मनाया है।’’