वीडियो: पीएम मोदी के स्वागत में एफआईए ने फहराया 250 फीट लंबा बैनर, न्यूयॉर्क के हडसन नदी पर ऐसे हुआ स्वागत

By आजाद खान | Updated: June 21, 2023 08:23 IST2023-06-21T07:57:33+5:302023-06-21T08:23:43+5:30

अमेरिका में रह रहे एक भारतीय मूल के नागरिक ने पीएम मोदी से मिलने के बाद कहा कि "मैं यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं।"

FIA hoisted 250 feet long banner to welcome PM Modi on Hudson River in New York | वीडियो: पीएम मोदी के स्वागत में एफआईए ने फहराया 250 फीट लंबा बैनर, न्यूयॉर्क के हडसन नदी पर ऐसे हुआ स्वागत

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsपीएम मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा हैं। अमेरिका पहुंचने पर उनका काफी भव्य स्वागत हुआ है। इस दौरान उनके स्वागत में एक बैनर भी फहराया गया है।

वॉशिंगटन डीसी: पीएम मोदी अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा हैं। ऐसे में जब वे मंगलवार को न्यूयॉर्क पहुंचे तो उनका बहुत ही शानदार तरीके से स्वागत हुआ था। बता दें कि FIA (फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन) ने उनका अनोखे तरीके से स्वागत किया है। 

पीएम के स्वागत में एफआईए द्वारा न्यूयॉर्क के हडसन नदी पर 250 फीट लंबा बैनर फहराया गया है। इस बैनर को फहराने के लिए एक छोटे से प्लेन का सहारा लिया गया है जो प्रधानमंत्री के स्वागत का मैसेज फहरा रहा था। बता दें कि अमेरिका में पीएम मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे और इसके बाद वे वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे। 

"भारत माता की जय" के भी नारे लगें

बता दें कि जब मंगलवार को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे थे तो वहां रह रहे प्रवासी भारतीयों द्वारा उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत भी हुआ था। वे न्यूयॉर्क के अपनी यात्रा के दौरान होटल लोटे में ठहरे हुए है, जहां पर भारतीय प्रवासियों ने काफी गर्मजोशी से उनका वहां स्वागत किया है। यही नहीं होटल में "भारत माता की जय" के नारे भी लगे और वहां मौजूद लोगों द्वारा झंडे भी फहराए गए। 

पीएम से मिलने और बात करने के उत्सुक थे भारतीय प्रवासी

होटल में मौजूद भारतीय प्रवासियों में पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनसे बातचीत करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दिए है। ऐसे में अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने पीएम मोदी को देखने और उनसे मिलने का अवसर मिलने पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि "मैं यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं।"

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी

ऐसे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि ‘‘भारत की संस्कृति हो या समाज संरचना, भारत का आध्यात्म हो या उसके आदर्श, भारत का दर्शन हो या दृष्टि, हमने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है। हमने नए विचारों का स्वागत किया है, उन्हें संरक्षण दिया है। हमने विविधताओं को समृद्ध किया है, उनका जश्न मनाया है।’’
 

Web Title: FIA hoisted 250 feet long banner to welcome PM Modi on Hudson River in New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे