एफडीए ने मॉडर्ना टीके में दो बदलावों को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: April 2, 2021 15:42 IST2021-04-02T15:42:37+5:302021-04-02T15:42:37+5:30

FDA Approves Two Changes in Moderna Vaccine | एफडीए ने मॉडर्ना टीके में दो बदलावों को मंजूरी दी

एफडीए ने मॉडर्ना टीके में दो बदलावों को मंजूरी दी

वाशिंगटन, दो अप्रैल (एपी) अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने मॉडर्ना के कोविड-19 टीके में दो बदलावों को मंजूरी दी है जिससे प्रत्येक शीशी में अतिरिक्त खुराकें मिल सकेंगी।

एजेंसी ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसने मॉडर्ना की नई शीशियों को मंजूरी दी है जिससे प्रत्येक शीशी में 15 खुराक आ सकेंगी, जबकि पहले जिस शीशी का इस्तेमाल होता था उसमें 10 खुराक आती हैं। इसके अलावा, नियामकों ने कहा कि प्रदाता शुरुआती 10 खुराक वाली शीशियों से सुरक्षित तरीके से 11 खुराक निकाल सकते हैं। इन बदलावों को स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के लिये निर्देशों में जोड़ा जाएगा।

खुराकों को अद्यतन किये जाने से अमेरिका में इनकी आपूर्ति मजबूत होगी और टीकाकरण की रफ्तार बढ़ेगी। अमेरिका में कोविड-19 के खिलाफ टीका लगवाने वालों का आंकड़ा 10 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मई के अंत तक सभी वयस्क अमेरिकियों के टीकाकरण के लिए पर्याप्त टीकों का संकल्प व्यक्त किया है और इसके साथ ही उन्होंने एक नया संकल्प लिया है जिसमें कार्यालय में उनके शुरुआती 100 दिनों में 20 करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

मॉडर्ना ने एक बयान में कहा कि उसकी योजना आगामी हफ्तों में 15 खुराक वाली शीशियों की आपूर्ति शुरू करने की है। कंपनी ने एफडीए को एक अद्यतन आंकड़ा सौंपा है जिसमें यह दिखाया गया है कि विभिन्न प्रकार की सुइयों का इस्तेमाल कर प्रत्येक शीशी से कितनी खुराक प्राप्त की जा सकती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FDA Approves Two Changes in Moderna Vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे