ट्रंप के जुबानी हमलों के बीच एफबीआई के उपनिदेशक एंड्रयू मैक्काबे ने इस्तीफा दिया

By IANS | Updated: January 30, 2018 12:59 IST2018-01-30T12:58:38+5:302018-01-30T12:59:51+5:30

ट्रंप ने मैक्काबे पर राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाया है। मैक्काबे का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप उन्हें पद से हटाना चाहते हैं।

FBI Deputy Director Andrew McCabe resigns | ट्रंप के जुबानी हमलों के बीच एफबीआई के उपनिदेशक एंड्रयू मैक्काबे ने इस्तीफा दिया

Andrew McCabe

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के उपनिदेशक एंड्रयू मैक्काबे ने राष्ट्रपति ट्रंप के जुबानी हमलों के बीच इस्तीफा दे दिया। ट्रंप ने मैक्काबे पर राजनीतिक पक्षपात का आरोप लगाया है। मैक्काबे का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप उन्हें पद से हटाना चाहते हैं। पिछले सप्ताह की मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ट्रंप ने ओवल ऑफिस में हुई बैठक में मैक्काबे से इस्तीफा मांगा था।

बीबीसी के मुताबिक, मैक्काबे मार्च के मध्य में आधिकारिक रूप से सेवानिवृत्त होने जा रहे थे। वह सेवानिवृत्त होने तक सभी लाभों के साथ एफबीआई से वेतन प्राप्त करने के हकदार रहेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह हकाबी सैंडर्स ने कहा, "यह व्हाइट हाउस का फैसला नहीं है। राष्ट्रपति की इस फैसले में कोई भूमिका नहीं है।"

ट्रंप द्वारा एफबीआई प्रमुख जेम्स कॉमे को बर्खास्त करने के बाद मई 2016 में मैक्काबे एफबीआई के कार्यवाहक निदेशक बने थे।हालांकि, इसके बाद क्रिस्टोफर रे को एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया गया था।

Web Title: FBI Deputy Director Andrew McCabe resigns

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे