मशहूर ईरानी फिल्मकार जफर पनाही गिरफ्तार, एक हफ्ते में तीसरे फिल्म निर्देशक की हुई गिरफ्तारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 12, 2022 19:43 IST2022-07-12T19:36:38+5:302022-07-12T19:43:03+5:30

विश्व प्रसिद्ध ईरानियन फिल्म निर्देशक जफर पनाही बीते सोमवार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए दो फिल्म निर्देशकों मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अल-अहमद के बारे में दरयाफ्त करने पुलिस थाने गए थे, जहां पुलिस ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है।

Famous Iranian filmmaker Zafar Panahi arrested, third film director arrested in a week | मशहूर ईरानी फिल्मकार जफर पनाही गिरफ्तार, एक हफ्ते में तीसरे फिल्म निर्देशक की हुई गिरफ्तारी

मशहूर ईरानी फिल्मकार जफर पनाही गिरफ्तार, एक हफ्ते में तीसरे फिल्म निर्देशक की हुई गिरफ्तारी

Highlightsईरानियन फिल्म निर्देशक जफर पनाही को ईरानी सरकार ने गिरफ्तार किया साल 2011 में पनाही को फिल्मों के जरिये आलोचना के लिए सरकार ने छह साल की सजा सुनायी थीजफर पनाही की फिल्म 'टैक्सी' को साल 201 5 में बर्लिन का गोल्डेन बीयर पुरस्कार मिल चुका है

तेहरान: विश्व प्रसिद्ध ईरानियन फिल्म निर्देशक जफर पनाही को ईरानी सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। ईरानी मीडिया के हवाले से समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया है कि बीते एक हफ्ते में ईरान में जफर पनाही समेत कुल तीन फिल्म निर्देशक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

खबरों के अनुसार जफर पनाही सोमवार को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किए गए दो फिल्म निर्देशकों मोहम्मद रसूलोफ और मुस्तफा अल-अहमद के बारे में दरयाफ्त करने पुलिस थाने गए थे, जहां उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। जफर पनाही के एक करीबी ने नाम न बताने की शर्त पर मीडिया को यह जानकारी दी है।

समाचार एजेंसी 'एसोसिएट प्रेस' ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया है कि रसूलोफ और अहमद पर सोशल मीडिया द्वारा ईरानी सरकार के खिलाफ माहौल बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मई में एक शहरी इमारत के गिर जाने से 41 लोगों की मौत हो गयी थी।

घटना के बाद ईरानी सरकार पर लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और लोगों ने इसका विरोध किया था। दोनों निर्देशकों ने भी विरोध करने वालों का समर्थन किया था।

साल 2011 में जफर पनाही को ईरानी सरकार की आलोचना करने वाली फिल्म बनाने के आरोप में छह साल की सजा सुनायी गयी थी। जफर पनाही पर 20 सालों तक फिल्म बनाने पर रोक लगायी गयी थी। पनाही के ईरान छोड़ने पर भी पाबन्दी है।

हालांकि पनाही को जेल में बन्द नहीं किया गया था। पाबन्दी के बावजूद जफर पनाही चोरी-छिपे फिल्में बनाते रहते हैं।
जफर पनाही द्वारा बनायी गयी फिल्म 'टैक्सी' को साल 201 5 में बर्लिन का गोल्डेन बीयर पुरस्कार और उनकी फिल्म 'दि सर्किल' को साल 2000 में वेनिस गोल्डेन लॉयन पुरस्कार मिला था।

Web Title: Famous Iranian filmmaker Zafar Panahi arrested, third film director arrested in a week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :IranPoliceईरान