Coronavirus: अमेरिका की दर्दनाक कहानी, पिता के आखिरी समय में लगातार 30 घंटे बात करती रही बेटी, सांस रुकने पर रखा फोन
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 23, 2020 12:40 IST2020-04-23T12:40:39+5:302020-04-23T12:40:39+5:30
न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने उनके आखिरी समय में उनसे 30 घंटे से अधिक समय तक बातें कीं। घरवालों ने कोरोना पॉजिटिव मरीज से तब तक बातें जारी राखी, जब तक उन्होंने अपनी आखिरी सांसें नहीं ले लीं।

30 घंटे पिता से बात करती रही बेटी! (प्रतीकात्मक तस्वीर)
वॉशिंगटन: कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका में अब तक लाखों मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। उन्हीं में से एबी एडेयर रीनहार्ड के पिता भी हैं। दरअसल, उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से न्यूयॉर्क के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में जब एबी एडेयर रीनहार्ड व पूरे परिवार को पता चला कि उनके पिता अब ज्यादा समय के मेहमान नहीं हैं, तब एबी ने लगातार 30 घंटों पिता से उनके आखिरी समय में बात की।
द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, हॉस्पिटल में एक नर्स ने एबी की पिता से फोन पर बात कराई। एबी तीन भाई-बहन और हैं, जिन्होंने साथ मिलकर अपने पिता के आखिरी पलों में उनसे लगातार 30 घंटे से अधिक समय तक बातें कीं। पिता से न मिल पाने का गम सभी बच्चों को था, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज के करीब जाने की इजाजत किसी को नहीं थी, जिसकी वजह से सबने फोन पर ही बात की। सभी बच्चों ने तब तक पिता से बात की, जब तक उन्होंने अपनी आखिरी सांसें नहीं ले लीं।
एबी एडेयर रीनहार्ड ने बताया, 'हमें ये बात मालूम थी कि हम अपने पिता से आखिरी बार बात कर रहे हैं। हम उन्हें देख नहीं सकते थे। न ही हम उनके हाथ को छू सकते थे। मगर हम सभी उनके आखिरी समय में उनके साथ रहना चाहते थे, इसलिए हमने उनके आखिरी पलों में उनकी आवाज सुनी, जिसे हम कभी भी बयां नहीं कर सकते हैं। हमने 30 घंटे से ज्यादा समय तक उनसे बातचीत की, ये जानते हुए कि यह हमारी आखिरी बातचीत है। ये 30 घंटे भी हमारे लिए बहुत कम थे।'
वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस ने अमेरिका में 8,49,092 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, जबकि 47,681 मरीजों की इसकी वजह से मृत्यु हो चुकी है।