अमेरिका की फ्लोरिडा स्टेट स्तिथ स्पेसएक्स (SpaceX)कंपनी ने बुधवार (7 जनवरी ) को शक्तिशाली रॉकेट फाल्कन हेवी (Falcon Heavy) को लॉन्च किया। इसे दुनिया का शक्तिशाली रॉकेट बताया गया है। फॉल्कन हेवी (Falcon Heavy) रॉकेट को अमरीकी व्यवसायी इलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने लॉन्च किया है। इस शक्तिशाली रॉकेट के लॉन्च के बाद लोगों में खूब उत्साह देखा गया। इस रॉकेट की खास बात यह है कि लॉन्च के समय अन्य रॉकेट अपने साथ जितना भार ले जा सकते हैं, फॉल्कन हेवी उससे दोगुना भार को ले जाने की क्षमता रखता है। फाल्कन हेवी रॉकेट का वजन लगभग 63.8 टन है। फॉल्कन हेवी 27 मर्लिन इंजन लगे हैं वहीं इसकी लम्बाई 230 फुट है।
स्पेस एक्स के सीईओ के मुताबिक इस रॉकेट की पहली उड़ान की सफलता 50 प्रतिशत थी लेकिन यह सफलतापूर्वक लॉन्च होने में सफल हो गया। फॉल्कन हेवी की पहली उड़ान से खतरे के लिए सावधानी बरतते हुए रॉकेट के साथ मस्क की पुरानी लाल रंग की टेस्ला स्पोर्ट्स कार को रखा गया था और इसकी ड्राइविंग सीट पर स्पेस सूट पहने व्यक्ति का बुत रखा गया था। कहा जा रहा है कि भविष्य में इस रॉकेट के जरिए लोगों को मंगल और चांद पर भेजा जा सकता है।
लॉन्च से पहले ही रॉकेट के संबंध के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि रॉकेट और आतिशबाजी के प्रदर्शन को देखने के लिए दुनियाभर से लोग यहां पहुंच रहे हैं, करीब पचास साल पहले जिस पैड से मानव का चांद पर जाने का सफर शुरू हुआ, मस्क ने ट्वीट जरिए बताया था कि "केप केनेडी स्थित अपोलो लांचपैड 39 ए से छह फरवरी को फाल्कन हैवी की पहली उड़ान का लक्ष्य है। "