संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहू अस्पताल में भर्ती

By IANS | Published: February 13, 2018 09:57 AM2018-02-13T09:57:01+5:302018-02-13T09:57:38+5:30

यह लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था।  फिलहाल वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ।

Donald Trump's daughter-in-law Vanessa Trump to taken hospital after opens letter with unknown substance | संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहू अस्पताल में भर्ती

संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बहू अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वेनेसा राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी हैं। यह लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था।  फिलहाल वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ। इस घटना के बाद से सीक्रेट सर्विस लिफाफे की जांच कर रही है। 



 

न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना विभाग के उपायुक्त सार्जेट ली जोन्स ने सिन्हुआ को बताया कि वेनेसा ट्रंप को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने अपने न्यूयॉर्क स्थित आवास पर ट्रंप जूनियर के लिए आए एक संदिग्ध लिफाफे को खोला था।

जोन्स ने कहा कि सफेद पाउडर हानिकारक नहीं होना चाहिए, इसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। गौरतलब है कि संदिग्ध लिफाफा खोलने के बाद वेनिसा ने खांसना शुरू कर दिया। उनका जी मचलाने लगा था, जिसके बाद उन्होंने 911 पर फोन किया।



 

इस घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने भी ट्वीट किया कि, 'वेनेसा के बारे में सोच रही हूं। काश मैं आज उसके साथ होती।  किसी को भी इस तरह से डराना सही नहीं।'

Web Title: Donald Trump's daughter-in-law Vanessa Trump to taken hospital after opens letter with unknown substance

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे