नीदरलैंड में कोरोना वायरस जांच केंद्र के समीप हुआ धमाका
By भाषा | Updated: March 3, 2021 15:18 IST2021-03-03T15:18:59+5:302021-03-03T15:18:59+5:30

नीदरलैंड में कोरोना वायरस जांच केंद्र के समीप हुआ धमाका
हेग, तीन मार्च (एपी) नीदरलैंड में एम्सर्टडम के उत्तर में एक छोटे से शहर में बुधवार तड़के धमाका होने से कोरोना वायरस के एक परीक्षण केंद्र की खिड़कियों के कांच चकनाचूर हो गये लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। डच पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तरी हॉलैंड प्रांत की पुलिस ने ट्वीट किया कि बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजे बोवेंकारस्पेल में जांच केंद्र के समीप ‘‘धमाका हुआ।’’
पुलिस ने इलाके को घेर लिया और अब वह विस्फोट के कारणों की जांच में जुटी है। यह शहर एम्सटर्डम से करीब 60 किलोमीटर दूर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।