स्वीडन में रिहायशी इमारत में धमाका, 20 घायल

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:24 IST2021-09-28T16:24:15+5:302021-09-28T16:24:15+5:30

Explosion in residential building in Sweden, 20 injured | स्वीडन में रिहायशी इमारत में धमाका, 20 घायल

स्वीडन में रिहायशी इमारत में धमाका, 20 घायल

हेलसिंकी, 29 सितंबर (एपी) स्वीडन के गोटेबर्ग शहर में मंगलवार को एक रिहायशी इमारत में भयंकर विस्फोट हुआ, जिसमें 20 लोग घायल हो गए। इनमें से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस और राहत कर्मियों ने बताया कि घटना के बाद सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला गया है।

पुलिस प्रवक्ता स्टीफन गुस्ताफसन ने कहा कि आठ लोगों को अस्पताल ले जाया गया और धमाके का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। स्वीडन के दूसरे सबसे बड़े शहर गोटेबर्ग के ऐनडाल डिस्ट्रिक्ट में सुबह पांच बजे से ठीक पहले धमाका हुआ, जिसके बाद कई अपार्टमेंट में आग लग गई।

स्थानीय अग्निशमन विभाग के कर्मी स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे तक आग बुझाने में लगे थे। विस्फोट के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। स्वीडिश मीडिया के अनुसार जांचकर्ता गैस से हुए धमाके या गेट पर विस्फोटक रखे जाने की आशंका जता रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion in residential building in Sweden, 20 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे