रोमानिया में हथियार कारखाने में विस्फोट, चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:07 IST2021-11-19T00:07:21+5:302021-11-19T00:07:21+5:30

रोमानिया में हथियार कारखाने में विस्फोट, चार लोगों की मौत
बुखारेस्ट, 18 नवंबर (एपी) दक्षिण रोमानिया के एक छोटे शहर में हथियारों के कारखाने में बृहस्पतिवार को विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी।
रोमानिया की नेशनल प्रेस एजेंसी ने कहा कि धमाका दोपहर के समय राजधानी बुखारेस्ट से लगभग 200 किलोमीटर दूर वेल्सिया काउंटी के बाबेनी में हुआ।
एजेंसी ने कहा कि मृतकों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं। घायलों की स्थिति के बारे में तत्काल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।