थाईलैंड में एक फैक्ट्री में विस्फोट, बैंकॉक हवाईअड्डा का एक टर्मिनल खाली कराया गया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 10:02 IST2021-07-05T10:02:12+5:302021-07-05T10:02:12+5:30

Explosion at a factory in Thailand, a Bangkok airport terminal evacuated | थाईलैंड में एक फैक्ट्री में विस्फोट, बैंकॉक हवाईअड्डा का एक टर्मिनल खाली कराया गया

थाईलैंड में एक फैक्ट्री में विस्फोट, बैंकॉक हवाईअड्डा का एक टर्मिनल खाली कराया गया

बैंकॉक, पांच जुलाई (एपी) बैंकॉक के बाहरी इलाके में सोमवार तड़के एक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट से थाईलैंड की राजधानी स्थित हवाईअड्डे के एक टर्मिनल पर अफरा-तफरी मच गई। उस क्षेत्र से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

बैंकॉक के दक्षिण-पूर्वी इलाके में सुवर्णभूमि हवाईअड्डे के पास ‘फोम एवं प्लास्टिक पैलेट’ का निर्माण करने वाले कारखाने में सुबह-सुबह आग लग गई थी, जिसके बाद विस्फोट हुआ। तस्वीरों और वीडियो में देखा जा सकता है कि घरों की खिड़कियां और कांच टूट गए हैं तथा सड़कों पर मलबा है। कई घंटे बाद भी दमकल विभाग के कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारियों ने कई हजार लीटर रसायन के लीक हाने के कारण और विस्फोट होने की आशंका के चलते आसपास के इलाके से लोगों को हटाने का आदेश दिया है।

बैंग फ़ली इलाके में आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की भी अभी कोई खबर नहीं है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि शुरुआती विस्फोट ने सुवर्णभूमि में टर्मिनल भवन को हिलाकर रख दिया, जिससे बैंकॉक के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ‘अलर्ट’ घोषित किया गया।

हवाईअड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोई उड़ान सेवा रद्द नहीं की गई। हालांकि इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी उन्होंने नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Explosion at a factory in Thailand, a Bangkok airport terminal evacuated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे