यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने टीकाकरण पर 'उत्कृष्ट प्रगति' के लिए भारत को बधाई दी

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:08 IST2021-10-29T18:08:50+5:302021-10-29T18:08:50+5:30

European Commission President congratulates India for 'excellent progress' on vaccination | यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने टीकाकरण पर 'उत्कृष्ट प्रगति' के लिए भारत को बधाई दी

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने टीकाकरण पर 'उत्कृष्ट प्रगति' के लिए भारत को बधाई दी

रोम, 29 अक्टूबर यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण पर ‘‘उत्कृष्ट प्रगति’’ और टीका निर्यात फिर से शुरू करने के लिए शुक्रवार को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया को टीकाकरण और वैश्विक महामारी को हराने में मदद करने के लिए एक साथ आने की जरूरत है।

यूरोपीय संघ की शीर्ष अधिकारी ने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद यह बात कही। बैठक में उन्होंने व्यापार और निवेश संबंधों, जलवायु परिवर्तन, कोविड-19, वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की।

उनकी टिप्पणी तब आई जब भारत ने कोविड-19 के खिलाफ अपने टीकाकरण कार्यक्रम में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल किया क्योंकि देश में कोविड रोधी टीके की दी गई खुराकों की संख्या 21 अक्टूबर को 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष लेयेन ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैंने भारत को टीकाकरण पर उत्कृष्ट प्रगति और टीकों के निर्यात को फिर से शुरू करने के लिए बधाई दी।’’

भारत ने अप्रैल में कोविड-19 टीकों के निर्यात को स्थगित कर दिया था, ताकि संक्रमणों के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद अपनी स्वयं की आबादी को टीका लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जा सके।

पिछले महीने, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि भारत विदेशों में टीकों की आपूर्ति फिर से शुरू करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Commission President congratulates India for 'excellent progress' on vaccination

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे