यूरोपीय संघ ने बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों के लिए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की
By भाषा | Updated: May 27, 2021 22:26 IST2021-05-27T22:26:31+5:302021-05-27T22:26:31+5:30

यूरोपीय संघ ने बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों के लिए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की
ब्रसेल्स, 27 मई (एपी) यूरोपीय संघ के राष्ट्रों ने बेलारूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने के लिए बृहस्पतिवार को योजनाओं की रूपरेखा तैयार की, जिसमें उसके आर्थिक क्षेत्रों को लक्षित किया जाएगा, क्योंकि बेलारुस के राष्ट्रपति ने एक असंतुष्ट पत्रकार को गिरफ्तार करने के लिए एक यात्री विमान को नियमों का उल्लंघन कर उतरने पर मजबूर किया था।
लिस्बन में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको पर दबाव बढ़ाना जारी रखने का संकल्प लिया गया।
हिरासत में लिए गए पत्रकार रमन प्रतासेविच के माता-पिता ने पोलैंड में एक संवाददाता सम्मेलन में अपने बेटे को मुक्त कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की।
उनकी मां नतालिया प्रतासेविच ने कहा, "मैं चाहती हूं कि तुम मेरी पुकार, मेरी आत्मा की पुकार सुनो। ताकि आप समझ सकें कि अब हमारे लिए कितना मुश्किल है और हम इस स्थिति का किस तरह से सामना कर रहे हैं। मेरी पुकार सुनो , मेरे बेटे को छुड़ाने में मेरी मदद करो।"
यूरोपीय संघ के मंत्रियों ने कहा कि उन्होंने अपना काम किया है।
लक्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन अस्सेलबॉर्न ने कहा, ‘‘मैं उस युवा ब्लॉगर, उसके माता-पिता के बारे में सोच रहा हूं। ये घटिया चाल हैं जो यहां की जा रही हैं। इसे यूरोपीय संघ बर्दाश्त नहीं कर सकता।"
गौरतलब है कि बेलारूसी उड़ान नियंत्रकों ने एक रेयानएयर जेटलाइनर के चालक दल को बम की धमकी का हवाला देते हुए रविवार को राजधानी मिन्स्क में उतरने का निर्देश दिया। हालांकि बम नहीं मिला, लेकिन 26 वर्षीय पत्रकार और कार्यकर्ता रमन प्रतासेविच को विमान से खींच लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। यूरोपीय संघ के नेताओं ने सरकार द्वारा प्रायोजित अपहरण के रूप में इस कदम की निंदा की है, जबकि लुकाशेंको ने अपने कदम का बचाव किया है और पश्चिम पर प्रतिबंधों के साथ उसके देश का "गला घोंटने" का प्रयास करने का आरोप लगाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।