यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान एयरलाइंस को यूरोप की उड़ान भरने से छह महीने के लिए रोका, जानें क्या है इसके पीछे कारण

By भाषा | Published: July 1, 2020 04:44 AM2020-07-01T04:44:33+5:302020-07-01T04:44:33+5:30

यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन को 6 महीने तक यूरोप में उड़ान भरने पर पाबंदी लगा दी है।

EU agency suspends Pakistan airline flights for 6 months | यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान एयरलाइंस को यूरोप की उड़ान भरने से छह महीने के लिए रोका, जानें क्या है इसके पीछे कारण

यूरोपीय संघ ने पाकिस्तान एयरलाइंस को यूरोप की उड़ान भरने से छह महीने के लिए रोका। (फाइल फोटो)

Highlightsईयू ने कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन को कम से कम छह महीने तक यूरोप में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।पाकिस्तान के विमानन मंत्री ने कहा था कि लगभग एक तिहाई पाकिस्तानी पायलटों ने पायलट की परीक्षा धोखाधड़ी से पास की है।

इस्लामाबाद। यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन को कम से कम छह महीने तक यूरोप में उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह फैसला पाकिस्तान के विमानन मंत्री के इस वक्तव्य के बाद आया है कि लगभग एक तिहाई पाकिस्तानी पायलटों ने पायलट की अपनी परीक्षा धोखाधड़ी से पास की है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के प्रवक्ता अब्दुल्ला हफीज ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पीआईए यूरोप के लिए उड़ान नहीं भर रही है, लेकिन विमानन कंपनी को अगले दो महीनों के भीतर ओस्लो, कोपेनहेगन, पेरिस, बार्सिलोना और मिलान के लिए फिर से उड़ान शुरू करने की उम्मीद की थी।

उन्होंने पायलट धोखाधड़ी कांड के बारे में कहा, ‘‘हमें वास्तव में बहुत बुरा लग रहा है।’’ कराची में 22 मई को एक पीआईए विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के चलते 97 लोगों की मौत की जांच में पता चला कि पाकिस्तान में 860 पायलटों में 260 ने अपनी पायलट परीक्षा में धोखाधड़ी की थी, लेकिन फिर भी नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने उन्हें लाइसेंस दे दिए।

पाकिस्तान की सरकार ने नियामक एजेंसी के चार अधिकारियों को निकाल दिया है और दोषियों पर मुकदमा चलाया जा रहा है। यूरोपीय संघ की विमानन सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वह पाकिस्तानी पायलटों के लाइसेंस की वैधता को लेकर चिंतित है और ऐसे में पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार परिचालन और विमानों की देखरेख करने में सक्षम नहीं है।

Web Title: EU agency suspends Pakistan airline flights for 6 months

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे