हमारे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लेने वालों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी: जॉनसन एंड जॉनसन

By भाषा | Updated: September 21, 2021 19:56 IST2021-09-21T19:56:12+5:302021-09-21T19:56:12+5:30

Enhanced immunity of those taking booster doses of our anti-Covid vaccine: Johnson & Johnson | हमारे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लेने वालों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी: जॉनसन एंड जॉनसन

हमारे कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक लेने वालों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी: जॉनसन एंड जॉनसन

लंदन, 21 सितंबर (एपी) जॉनसन एंड जॉनसन (जे एंड जे) ने डेटा जारी किया है, जिसमें दर्शाया गया है कि उसके कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों को इसकी बूस्टर खुराक देने पर उनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हुई है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उसने अपने टीके की खुराक लेने वाले वाले लोगों पर दो प्रारंभिक अध्ययन किये हैं। अध्ययनों में उसने पाया है कि बूस्टर खुराक लेने से 18 वर्ष से 55 वर्ष की आयु के लोगों में एंटीबॉडी प्रतिक्रिया बढ़ गई। हालांकि अध्ययनों के परिणामों की अभी समीक्षा नहीं की गई है।

जे एंड जे के वैश्विक अनुसंधान एवं विकास प्रमुख डॉक्टर मथाई मेम्मन ने कहा, ''जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 वैक्सीन की एक बूस्टर खुराक ने अध्ययन में हिस्सा लेने वालों की एंटीबॉडी प्रतिक्रियाओं को और बढ़ा दिया। ये लोग हमारा टीका लगवा चुके थे।''

इससे पहले कंपनी ने जो डेटा प्रकाशित किया था, उसमें दर्शाया गया था कि उसका एकल खुराक वाला टीका संक्रमण से उबरने के बाद आठ महीने तक वायरस से सुरक्षा प्रदान करता है।

कंपनी अपने टीकों की बूस्टर खुराकों के इस्तेमाल के संबंध में यूएस खाद्य एंव औषधि प्रशासन, यूरोपीय औषधि एजेंसी तथा अन्य नियामकों के साथ बात कर रही है।

जेएंडजे के टीकों को अमेरिका और पूरे यूरोप में इस्तेमाल की मंजूरी मिली हुई है। इन टीकों की कम से कम 20 करोड़ खुराकों को संयुक्त राष्ट्र समर्थित कोवैक्स पहल के तहत साझा किये जाने की योजना है। हालांकि कंपनी उत्पादन संबंधी दिक्कतों का सामना कर रही है।

विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारियों ने जेएंडजे टीके को महत्वपूर्ण माना है क्योंकि इसकी केवल एक खुराक लेने की जरूरत होती है। हालांकि आसानी से फैलने वाले कोरोना वायरस से डेल्टा वेरिएंट से निपटने के लिये कई सरकारों को विभिन्न मंजूरी शुदा टीकों की बूस्टर खुराकों के इस्तेमाल पर विचार करना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Enhanced immunity of those taking booster doses of our anti-Covid vaccine: Johnson & Johnson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे