बीजिंग: शी जिनपिंग से मिले इमैनुएल मैक्रॉन, ट्वीट कर कहा- मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 6, 2023 13:32 IST2023-04-06T13:23:10+5:302023-04-06T13:32:27+5:30
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने, आगे बढ़ने के लिए आया हूं।

(फोटो क्रेडिट- ANI)
बीजिंग: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से यह जानकारी साझा की। वहीं, मैक्रॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने, आगे बढ़ने के लिए आया हूं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हम अपने व्यवसायों, जलवायु और जैव विविधता और खाद्य सुरक्षा के बारे में भी बात करेंगे।"
"I am convinced that China has a major role to play in building peace. This is what I have come to discuss, to move forward on. With President XI Jinping, we will also talk about our businesses, the climate and biodiversity, and food security," tweets French President Emmanuel…
— ANI (@ANI) April 6, 2023
तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति ने चीन की राजधानी बीजिंग में सत्ता के केंद्र ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल के बाहर शी जिनपिंग से हाथ मिलाया। हिंदुस्तान टाइम्स ने एएफपी के एक पत्रकार के हवाले से बताया कि शी ने चीनी और फ्रांसीसी झंडों से सजे एक विशाल रेड कार्पेट पर अपने मेहमान का स्वागत किया, जबकि देशों के राष्ट्रगान बज रहे थे।