बीजिंग: शी जिनपिंग से मिले इमैनुएल मैक्रॉन, ट्वीट कर कहा- मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 6, 2023 13:32 IST2023-04-06T13:23:10+5:302023-04-06T13:32:27+5:30

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने, आगे बढ़ने के लिए आया हूं।

Emmanuel Macron meets Xi Jinping in Beijing | बीजिंग: शी जिनपिंग से मिले इमैनुएल मैक्रॉन, ट्वीट कर कहा- मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsफ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की।मैक्रॉन ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है।

बीजिंग: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। समाचार एजेंसी एएनआई ने एएफपी के हवाले से यह जानकारी साझा की। वहीं, मैक्रॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण में चीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने, आगे बढ़ने के लिए आया हूं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हम अपने व्यवसायों, जलवायु और जैव विविधता और खाद्य सुरक्षा के बारे में भी बात करेंगे।"

तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर बुधवार को पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति ने चीन की राजधानी बीजिंग में सत्ता के केंद्र ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल के बाहर शी जिनपिंग से हाथ मिलाया। हिंदुस्तान टाइम्स ने एएफपी के एक पत्रकार के हवाले से बताया कि शी ने चीनी और फ्रांसीसी झंडों से सजे एक विशाल रेड कार्पेट पर अपने मेहमान का स्वागत किया, जबकि देशों के राष्ट्रगान बज रहे थे।

Web Title: Emmanuel Macron meets Xi Jinping in Beijing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे