अमीरात एयरलाइंस में अब नहीं मिलेगा "हिन्दू भोजन", कंपनी ने कहा- शाकाहारी भोजन के कई विकल्प हैं उपलब्ध

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 4, 2018 16:52 IST2018-07-04T16:52:19+5:302018-07-04T16:52:19+5:30

एयरलाइंस ने कहा है कि अमीरात एयरलाइंस के विमान में यात्रा करने वाले हिन्दू यात्री शाकाहारी भोजन का चुनाव कर सकते हैं।

Emirates Takes "Hindu Meal" Off Menu, Says Other Options for Vegetarians | अमीरात एयरलाइंस में अब नहीं मिलेगा "हिन्दू भोजन", कंपनी ने कहा- शाकाहारी भोजन के कई विकल्प हैं उपलब्ध

अमीरात एयरलाइंस में अब नहीं मिलेगा "हिन्दू भोजन", कंपनी ने कहा- शाकाहारी भोजन के कई विकल्प हैं उपलब्ध

अमीरात एयरलाइंस ने बुधवार (चार जुलाई) घोषणा की है कि वो अपने हवाईजहाजों में अब से "हिन्दू भोजन" नहीं देगी। अमीरात एयरलाइंस ने एक बयान जारी करके कहा है कि उसके विमानों में छात्रों को शाकाहारी जैन भोजन, भारतीय भोजन, कोशर भोजन और माँसाहारी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। अमीरात एयरलाइंस ने कहा है कि उसने ये फैसला उसकी द्वारा दी जाने वाले सेवा और सुविधाओं पर मिले फीडबैक की समीक्षा के बाद लिया है।

अमीरात एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, "अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की हम नियमित समीक्षा करते हैं। अमिरात अपने विमान से हिन्दू मील का विकल्प हटा रहे हैं। हम आगे भी अपनी सेवाओं की समीक्षा करते रहेंगे। हम ग्राहकों से मिले फीडबैक पर विचार करते हैं। इससे हमारी सेवा बेहतर होती है।" 

एयरलाइंस ने कहा है कि अमीरात एयरलाइंस के विमान में यात्रा करने वाले हिन्दू यात्री शाकाहारी भोजन का चुनाव कर सकते हैं। एयरलाइंस के अनुसार वो कई तरह के शाकाहारी विकल्प उपलब्ध कराता है।

अमीरात एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा है, "अमीरात की फ्लाइट में खाना और पीना एक महत्वपूर्ण अंग है और हम अपना मेन्यू अनुभवी शेफ से तैयार कराते हैं। हम विभिन्न संस्कृतियों और उनके खानपान का ध्यान रखकर मेन्यू तैयार करते हैं। अमीरात एयरलाइंस विभिन्न तरह की सेहत संबंधी और डाइट संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी मेन्यू बनाता है।"

अमीरात एयरलाइंस ने कहा कि उसके विमानों में शाकाहारी भोजन में  शाकाहारी जैन भोजन, भारतीय भोजन, कोशर भोजन और गैर-बीफ माँसाहारी भोजन का विकल्प होता है।

दुनिया की कई एयरलाइंस बीफ और पोर्क न खाने वाले माँसाहारियों को हिन्दू मील उपलब्ध कराती हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Emirates Takes "Hindu Meal" Off Menu, Says Other Options for Vegetarians

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे