Elon Musk-Twitter Battle: बॉट एकाउंट्स की जांच करने वाले ट्विटर कर्मचारियों से पूछताछ करना चाहते हैं एलन मस्क

By मनाली रस्तोगी | Published: August 11, 2022 08:03 AM2022-08-11T08:03:35+5:302022-08-11T08:04:49+5:30

एलन मस्क ने पिछले महीने कहा कि वह 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को समाप्त कर रहे क्योंकि ट्विटर ने इन एकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी थी। ट्विटर ने सौदा पूरा करने के लिए मस्क पर मुकदमा दायर किया और डेलावेयर चांसरी कोर्ट में एक मुकदमा अक्टूबर के लिए निर्धारित किया गया है।

Elon Musk seeks to question Twitter employees who check bot accounts | Elon Musk-Twitter Battle: बॉट एकाउंट्स की जांच करने वाले ट्विटर कर्मचारियों से पूछताछ करना चाहते हैं एलन मस्क

Elon Musk-Twitter Battle: बॉट एकाउंट्स की जांच करने वाले ट्विटर कर्मचारियों से पूछताछ करना चाहते हैं एलन मस्क

Highlightsएलन मस्क बॉट एकाउंट्स की जांच करने वाले ट्विटर कर्मचारियों से पूछताछ करना चाहते हैं।ट्विटर पर बॉट और स्पैम एकाउंट्स की कानूनी लड़ाई में एक अहम मुद्दा बना हुआ है। मस्क ने पिछले महीने कहा कि वह 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को समाप्त कर रहे क्योंकि ट्विटर ने इन एकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

वॉशिंगटन: टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की कानूनी टीम ट्विटर इंक से यह गणना करने के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के नाम बदलने की मांग कर रही है कि सोशल मीडिया साइट के कितने प्रतिशत यूजर्स बॉट और स्पैम एकाउंट्स हैं। ट्विटर पर बॉट और स्पैम एकाउंट्स की कानूनी लड़ाई में एक अहम मुद्दा बना हुआ है। 

मस्क ने पिछले महीने कहा कि वह 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को समाप्त कर रहे क्योंकि ट्विटर ने इन एकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी थी। ट्विटर ने सौदा पूरा करने के लिए मस्क पर मुकदमा दायर किया और डेलावेयर चांसरी कोर्ट में एक मुकदमा अक्टूबर के लिए निर्धारित किया गया है। सूत्र ने बताया कि मंगलवार को सील के तहत दायर एक पत्र में मस्क के वकीलों ने मामले की देखरेख करने वाले न्यायाधीश से ट्विटर को कर्मचारियों के नाम सौंपने के लिए कहा, ताकि बचाव दल उनसे पूछताछ कर सके।

ब्लूमबर्ग ने सबसे पहले मस्क के वकीलों के अनुरोध की सूचना दी। ट्विटर और एलन मस्क के वकील ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ट्विटर ने पहले कहा है कि उसने सौदा पूरा करने के लिए मस्क के साथ प्रासंगिक जानकारी साझा करने के लिए काम किया है। बता दें कि मस्क से ट्विटर यूजर्स ने हाल ही में पूछा था कि क्या 44 बिलियन डॉलर की ट्विटर डील के बाद वो टेस्ला के बेचे गए शेयर वापस खरीदेंगे तो मस्क ने हां में जवाब दिया था।

Web Title: Elon Musk seeks to question Twitter employees who check bot accounts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे