पाकिस्तान में सीनेट के लिए तीन मार्च को होंगे चुनाव

By भाषा | Updated: February 11, 2021 19:25 IST2021-02-11T19:25:41+5:302021-02-11T19:25:41+5:30

Election for Senate in Pakistan will be held on March 3 | पाकिस्तान में सीनेट के लिए तीन मार्च को होंगे चुनाव

पाकिस्तान में सीनेट के लिए तीन मार्च को होंगे चुनाव

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 11 फरवरी पाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने देश की संसद के उच्च सदन सीनेट का चुनाव तीन मार्च को कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

चुनाव की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब भ्रष्टाचार को टालने के लिए मतदान के दौरान खुले मतपत्रों की इजाजत देने के विषय पर सरकार और विपक्ष के बीच मतभेद हैं।

देश की 104 सदस्यीय सीनेट के कुल 52 सदस्यों का कार्यकाल 11 मार्च को समाप्त हो रहा है। उनका छह साल का कार्यकाल उस तारीख को पूरा हो रहा है। उनमें पूर्ववर्ती संघ शासित कबायली क्षेत्र (एफएटीए) के आठ में से चार सीनेटर भी शामिल हैं। चूंकि इन क्षेत्रों को खैबर पख्तूनख्वा में मिला दिया गया है, इसलिए उनका फिर से निर्वाचन नहीं किया जाएगा तथा सीनेट में सदस्यों की संख्या घट कर 100 रह जाएगी।

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने एक अधिसूचना में कहा कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत से 12-12, पंजाब और सिंध प्रांत से 11-11 सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतदान होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election for Senate in Pakistan will be held on March 3

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे