अल सल्वाडोर का सैन्य विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 3, 2021 08:48 IST2021-12-03T08:48:25+5:302021-12-03T08:48:25+5:30

El Salvador military plane crashes in Pacific Ocean, two dead | अल सल्वाडोर का सैन्य विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

अल सल्वाडोर का सैन्य विमान प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत

सैन सल्वाडोर (अल सल्वाडोर), तीन दिसंबर (एपी) अल सल्वाडोर का एक सैन्य विमान बृहस्पतिवार को प्रशांत महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में देश के रक्षा मंत्री के बेटे समेत दो तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

सशस्त्र बलों ने बताया कि विमान में तीन लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए है और तीसरे व्यक्ति की तलाश जारी है। जिन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, उनमें चालक दल का एक सदस्य और रक्षा मंत्री फ्रांसिस रेने मेरिनो मोनरॉय के पुत्र गेरार्डो मेरिनो शामिल थे।

सशस्त्र बलों ने यह नहीं बताया कि गेरार्डो मेरिनो विमान में सवार क्यों थे। उन्होंने केवल इतना बताया कि विमान ‘‘तटीय इलाके में एक मिशन पर गया था’’, तभी वह हादसे का शिकार हो गया।

दुर्घटना तट से लगभग तीन समुद्री मील की दूरी पर हुई और खोज के प्रयास में मदद के लिए नावों और विमानों को भेजा गया। राष्ट्रपति नायिब बुकेले ने रक्षा मंत्री के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: El Salvador military plane crashes in Pacific Ocean, two dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे