हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में आठ लोग घायल, विमान को नुकसान पहुंचा : सऊदी टीवी
By भाषा | Updated: August 31, 2021 19:59 IST2021-08-31T19:59:12+5:302021-08-31T19:59:12+5:30

हवाई अड्डे पर ड्रोन हमले में आठ लोग घायल, विमान को नुकसान पहुंचा : सऊदी टीवी
दुबई, 31 अगस्त (एपी) सऊदी अरब के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक हवाई अड्डे पर मंगलवार को बम से लदा ड्रोन टकराने से आठ लोग घायल हो गए और एक यात्री विमान को नुकसान पहुंचा। देश के सरकारी टेलीविजन ने यह जानकारी दी। पड़ोसी यमन के साथ जारी युद्ध के बीच सऊदी अरब पर यह सबसे ताजा हमला है। यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व में लड़ रहे सैन्य गठबंधन ने इस हमले के लिए यमन के इरान समर्थित हूदी विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पिछले 24 घंटे में आभा हवाई अड्डे पर यह दूसरा हमला है। हवाई अड्डे पर पिछले हमले में बैलेस्टिक मिसाइल के छर्रे बिखरे नजर आये थे किंतु कोई हताहत नहीं हुआ था। वैसे हूदियों ने ताजे हमले के लिए की जिम्मेदारी नहीं ली है। उसके प्रवक्ता से जब इस बारे में पूछने के लिए कॉल किए गये उसने कोई जवाब नहीं दिया। सैन्य गठबंधन ने कहा कि सऊदी सैन्यबल ने विस्फोटक वाला ड्रोन ‘पकड़ लिया।’ हालांकि उसने उसका ब्योरा नहीं दिया एवं यह भी नहीं बताया कि लोग कैसे घायल हुए। इन हमलों से महज कुछ दिन पहले यमन के दक्षिण हिस्से में एक महत्वपूर्ण सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले में सऊदी समर्थित 30 यमन सैनिक मारे गये थे। इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली। सऊदी नीत सैन्य गठबंधन की 2015 से यमन में ईरान समर्थित शिया (हुती) विद्रोहियों से लड़ाई चल रही है जो सऊदी अरब के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों, सैन्य प्रतिष्ठानों और अन्य अवसंरचना को निशाना बनाते रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।