Earthquake Hits Thailand and Myanmar: भीषण भूकंप में 90 लापता, 3 की मौत, 30 मंजिला इमारत ढही?, थाईलैंड और म्यांमार में आफत, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2025 16:16 IST2025-03-28T16:11:46+5:302025-03-28T16:16:33+5:30
Earthquake Hits Thailand and Myanmar: थाईलैंड और पड़ोसी म्यांमा में शुक्रवार दोपहर 7.7 तीव्रता का भूंकप महसूस किया गया। इसके कारण थाईलैंड की राजधानी बैंकाक में निर्माणाधीन एक बहुमंजिला इमारत ढह गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Earthquake Hits Thailand and Myanmar
Earthquake Hits Thailand and Myanmar: पड़ोसी देश म्यांमार और थाईलैंड में तबाही ही तबाही है। थाईलैंड और म्यांमार में आए भीषण भूकंप में 90 लापता हैं और 3 की मौत हो गई है। 30 मंजिला इमारत ढह गई है। थाई रक्षा मंत्री ने कहा कि भूकंप में निर्माणाधीन ऊंची इमारत ढहने के स्थान पर 90 लोग लापता हैं और 3 की मौत हो गई है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने पुष्टि की है कि भूकंप सागाइंग शहर के उत्तर-पश्चिम में 16 किलोमीटर (लगभग 10 मील) की दूरी पर आया था, जबकि सरकारी एजेंसी की वेबसाइट के अनुसार, लगभग 12 मिनट बाद शहर के दक्षिण में 18 किलोमीटर (लगभग 11 मील) की दूरी पर 6.4 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। दोनों भूकंप 10 किलोमीटर (लगभग 6.2 मील) की गहराई पर थे।
Many buildings were reportedly destroyed in the 7.7 magnitude earthquake in Myanmar.
— Sumit (@SumitHansd) March 28, 2025
Video showing people being rescued from the rubles of the collapsed buildings.
Pray for Myanmar 🇲🇲 🙏🏻#Myanmar#earthquake#แผ่นดินไหวpic.twitter.com/7yPoGXMBvK
This is the impact of the #Earthquake (7.7 Richter) in Bangkok, nearly 1200 Kms away from the epicentre in Mandalay, Myanmar.
Wondering if there was someone in that pool when it hit, could they’ve even been yanked off to final destination??#แผ่นดินไหวpic.twitter.com/N5QjJhsaNC— Pranav (@PranavMatraaPPS) March 28, 2025
Thai defence minister says 90 missing and 3 dead at site where high-rise under construction collapsed in a quake, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2025
The Embassy of India, Bangkok, issues an emergency number, +66 618819218, for Indian nationals in Thailand, which they can use in case of any emergency.
"After powerful earthquake tremors recorded in Bangkok and in other parts of Thailand, the Embassy is closely monitoring the… pic.twitter.com/neA2YJtVz8— ANI (@ANI) March 28, 2025
थाई सरकार के एक पोस्ट के अनुसार राजधानी में एक इमारत के ढहने के बाद थाई प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा ने बैंकॉक को "आपातकालीन क्षेत्र" घोषित किया। अधिकारियों के हवाले से बताया कि चतुचक पार्क के पास एक अधूरी 30 मंजिला इमारत के ढहने के समय उसके अंदर पचास लोग थे, जबकि 43 निर्माण श्रमिक अभी भी लापता हैं।
बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन नंबर +66 618819218 जारी किया है, जिसका उपयोग वे किसी भी आपात स्थिति में कर सकते हैं। "बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद, दूतावास थाई अधिकारियों के साथ समन्वय में स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है। अब तक किसी भी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है... बैंकॉक में भारतीय दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।"
7.7 magnitude earthquake hits Southeast Asia, mainly impacting Myanmar and Thailand.
— Pop Base (@PopBase) March 28, 2025
pic.twitter.com/hIEgS2w712
पुलिस ने बताया कि अबतक भूकंप की वजह से संभावित हताहतों की संख्या की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। वहीं म्यांमा ने भूकंप की वजह से छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक नाटकीय वीडियो में एक बहुमंजिला इमारत, जिसके ऊपर एक क्रेन थी, धूल के गुबार के साथ ढहती नजर आ रही है, जबकि वहां मौजूद लोग चीखते-चिल्लाते हुए भाग रहे हैं।
पुलिस ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि वे बैंकाक के लोकप्रिय चतुचक मार्केट के निकट घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा उन्हें तत्काल इस बात की जानकारी नहीं थी कि इमारत ढहने के समय वहां कितने श्रमिक मौजूद थे। दोपहर में भूकंप के बाद 6.4 तीव्रता का एक और शक्तिशाली झटका आया।
प्रशासन ने बैंकाक में लोगों से इमारतों से बाहर आने की अपील की और चेतावनी दी कि वे और अधिक भूकंप के झटके आने की आशंका के मद्देनजर बाहर ही रहें। बैंकाक के मॉल में कैमरा उपकरण खरीदने आये स्कॉटलैंड के पर्यटक फ्रेजर मॉर्टन ने बताया, ‘‘अचानक पूरी इमारत हिलने लगी जिससे वहां चीख-पुकार मच गई।’’
Mandalay Airport and the oldest bridge of Sagaing have fallen down.
— 𝙹𝚊𝚖 𝚁𝚊𝚌𝚑𝚊𝚝𝚊 แจม รชตะ 𝙼𝚢𝚊𝚗𝚖𝚊𝚛 𝙵𝙲 (@jamsShadows4) March 28, 2025
🙏🏻
Hope not many injuries and everyone is safe.
Pray for Myanmar 😞🙏🏻 #earthquake#Myanmar#myanmarearthquakepic.twitter.com/tfGOm3K7AN
उन्होंने बताया, ‘‘मैंने पहले तो शांति से चलना शुरू किया, लेकिन फिर इमारत में हलचल शुरू हो गई, हां, बहुत चीख-पुकार मच गई, बहुत घबराहट होने लगी, लोग एस्केलेटर से गलत दिशा में भागने लगे, मॉल के अंदर बहुत तेज अवाजें आने लगी और चीजें टूटने लगीं।’’ बैंकाक शहर के अन्य हजारों लोगों की तरह, मॉर्टन ने भी चारों ओर की ऊंची इमारतों से दूर, बेंजासिरी पार्क में शरण ली।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाहर आया और फिर इमारत की ओर देखा जो हिल रही थी और फिर धूल व मलबा का गुब्बार उठा, यह बहुत तेजी से हुआ।’’ शुरुआती खबरों के अनुसार, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण और जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने बताया कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई पर आया, जिसका केंद्र पड़ोसी देश म्यांमा में था।
Earthquake sum up 3pm (Mynamar/Thailand)
— Florian Witulski (@vaitor) March 28, 2025
- 7.7 quake hit near Mandalay/Myanmar
- Hundreds of homes collapsed (various Myanmar cities)
- Strong shocks in Thailand + multiple building collapse in Bangkok
- USGS predicts thousands of people dead
(Bangkok clips from social media:) pic.twitter.com/kJodTn6BIg
फेसबुक सोशल मीडिया पर जारी वीडियो और तस्वीरों के अनुसार म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर और भूकंप के केंद्र के करीब स्थित मांडले में पूर्व शाही महल और इमारतों का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, यह शहर भूकंप संभावित क्षेत्र में है, यहां सामान्यतः आबादी कम है, तथा अधिकांश घर कम ऊंचाई वाले हैं।
मांडले के दक्षिण-पश्चिम में सागइंग क्षेत्र में 90 वर्ष पुराना एक पुल ढह गया तथा मांडले और म्यांमा के सबसे बड़े शहर यंगून को जोड़ने वाले राजमार्ग के कुछ हिस्से भी क्षतिग्रस्त हो गए। भूकंप की वजह से यंगून के निवासी अपने घरों से बाहर निकल आए। किसी के घायल होने या मौत की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
म्यांमा की राजधानी नेपीता में भूकंप से धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचा, उनके कुछ हिस्से ढह गए तथा कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बैंकाक में दोपहर करीब 1:30 बजे भूकंप आने पर इमारतों में चेतावनी अलार्म बजने लगे और घबराए हुए निवासियों को ऊंची इमारतों और होटलों की सीढ़ियों से नीचे उतारा गया।
वृहत बैंकाक क्षेत्र में 1.7 करोड़ से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से अधिकांश ऊंची इमारतों में रहते हैं। बैंकॉक में ऊंची इमारतों की छतों पर बने ‘स्वीमिंग पूल’ का पानी भूकंप के कारण बाहर आ गया तथा कई इमारतों से मलबा गिरने लगा। बैंकाक में रहने वाली हंगरी निवासी सुजसन्ना वारी-कोवाक्स ने बताया, ‘‘मैंने म्यांमा में पहले भी दो बार भूकंप का अनुभव किया है, लेकिन वह केवल एक सेकंड का था, लेकिन यहां यह कम से कम, मैं कहूंगी, एक मिनट तक महसूस किया।’’ वह भूकंप आने के समय एक रेस्तरां में खाना खा रही थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरे पति एक ऊंची इमारत में रहते थे, मुझे लगता है कि यह और भी बुरा है।’’ थाईलैंड के आपदा निवारण विभाग ने कहा कि भूकंप देश के लगभग सभी क्षेत्रों में महसूस किया गया। प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनवात्रा ने भूकंप के प्रभाव का आकलन करने के लिए एक आपातकालीन बैठक बुलाई।
म्यांमा के सरकारी एमआरटीवी टेलीविजन ने बताया कि देश की सैन्य सरकार की ने जिन छह क्षेत्रों और राज्यों में आपातकाल की घोषणा की है उनमें राजधानी नेपीता और मांडले भी शामिल हैं, क्योंकि दोपहर में भूकंप और उसके बाद शक्तिशाली झटके अब भी जारी हैं। म्यांमा गृहयुद्ध की चपेट में है और कई इलाकों तक पहुंचना आसान नहीं है। स्पष्ट नहीं हो पाया कि सेना किस तरह के राहत कार्य कर कर रही है।