Earthquake: बैंकॉक और म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप?, 7.3 तीव्रता, इमारतें हिलीं, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 28, 2025 13:18 IST2025-03-28T12:36:53+5:302025-03-28T13:18:06+5:30

Earthquake Myanmar: जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया।

Earthquake Myanmar Powerful earthquake in Bangkok and Myanmar magnitude 7.3 buildings shaken see video watch | Earthquake: बैंकॉक और म्यांमार में शक्तिशाली भूकंप?, 7.3 तीव्रता, इमारतें हिलीं, देखें वीडियो

Earthquake Myanmar

HighlightsEarthquake Myanmar: केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमा में था।Earthquake Myanmar: भूकंप से जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।Earthquake Myanmar: शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं।

Earthquake Myanmar: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार म्यांमार में रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार को 7.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे इमारतें हिल गईं। शुरुआती खबरों के अनुसार, जर्मनी के जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र ने कहा कि दोपहर को यह भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। जीएफजेड भूविज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप का केंद्र पड़ोसी म्यांमा में था। बैंकॉक पुलिस ने कहा कि निर्माणाधीन ऊंची इमारत भूकंप के कारण ढह गई है। हताहतों की जानकारी नहीं है। दिल्ली-एनसीआर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

   

   

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार शुक्रवार को म्यांमार में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश: 21.93 उत्तर, देशांतर: 96.07 पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। शुक्रवार की सुबह मध्य म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के दो बड़े भूकंप आए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 और 18 किलोमीटर की दूरी पर था।

    

जो राजधानी नेपीडॉ से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। उत्तरी और मध्य थाईलैंड के इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक्स पर प्रसारित भयावह वीडियो में इमारतें हिलती हुई और लोग घबराकर सड़कों पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। भयावह वीडियो में एक गगनचुंबी इमारत दिखाई गई।

Web Title: Earthquake Myanmar Powerful earthquake in Bangkok and Myanmar magnitude 7.3 buildings shaken see video watch

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे