लाइव न्यूज़ :

Earthquake in Nepal: नेपाल में विनाशकारी भूकंप निगल गई 128 जिंदगियां, 100 से अधिक घायल

By अंजली चौहान | Updated: November 4, 2023 08:36 IST

हिमालयी देश नेपाल से करीब 800 किलोमीटर दूर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

Open in App

काठमांडू:नेपाल में देर रात आए 6.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 128  हो गई है। नेपाल अधिकारियों के अनुसार, 140 से अधिक लोग घायल हुए हैं और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। स्थानीय लोगों को रात के अंधेरे में मलबे में खुदाई करते हुए, ढहे हुए घरों और इमारतों के मलबे में जीवित बचे लोगों की तलाश करते हुए देखा गया।

नेपाल उत्तर-पश्चिमी हिस्से में शुक्रवार देर रात 6.4 तीव्रता के भूकंप के कारण भारी जान-माल की हानि हुई है और आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। 

रुकुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि जजरकोट में 34 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए रुकुम पश्चिम के मुख्य जिला अधिकारी हरि प्रसाद पंत ने बताया कि कुम पश्चिम में कम से कम 36 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, और मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है। शनिवार सुबह भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में फंसे लोगों को बचाने का काम किया जा रहा है। 

प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने जताया दुख 

भूकंप के कारण देश में मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने मानवीय और भौतिक क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया है और तत्काल बचाव और राहत के लिए सभी 3 सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया है। पीएमो की ओर से एक्स पर पोस्ट कर मरने वालों के प्रति गहरा शोक जताया गया है।

बता दें कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई और भूकंप का केंद्र नेपाल में 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के कई जिलों में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल रहा जिसके कारण वहां अधिक तबाही मची जबकि दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भूकंप के झटकों से धरती हिल गई।

शुक्रवार को आया भूकंप पिछले महीने में राष्ट्रीय राजधानी में महत्वपूर्ण झटके महसूस करने की तीसरी घटना है, ये सभी नेपाल में आए भूकंप के बाद हैं। 15 अक्टूबर को, दिल्ली और एनसीआर दोनों में तेज़ झटके महसूस किए गए थे, और कुछ दिन पहले, 3 अक्टूबर को भी इस क्षेत्र में इसी तरह की तीव्र भूकंपीय गतिविधि महसूस की गई थी।

टॅग्स :भूकंपनेपालदिल्लीभारतबिहार
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए