हैती में भूकंप के कारण दक्षिणी हिस्से का एकमात्र ऑक्सीजन संयंत्र क्षतिग्रस्त हुआ

By भाषा | Updated: August 20, 2021 11:04 IST2021-08-20T11:04:33+5:302021-08-20T11:04:33+5:30

Earthquake in Haiti damaged only oxygen plant in southern part | हैती में भूकंप के कारण दक्षिणी हिस्से का एकमात्र ऑक्सीजन संयंत्र क्षतिग्रस्त हुआ

हैती में भूकंप के कारण दक्षिणी हिस्से का एकमात्र ऑक्सीजन संयंत्र क्षतिग्रस्त हुआ

लेस कायेस (हैती), 20 अगस्त (एपी) हैती में आए 7.2 तीव्रता के भूकंप के कारण देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित, वहां का एकमात्र मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया है। ऑक्सीजन संयंत्र की मशीनें जिस इमारत में थीं वह आंशिक रूप से ढह गई और मशीनें खराब हो गईं। संयंत्र के एक संचालक कुरतेच जेउने ने कहा, ‘‘हम ऑक्सीजन उत्पादन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं। अनेक लोग इस पर निर्भर करते हैं।’’ भूकंप के कारण इमारत के खंभे और छत झुक गई और मलबे के कारण ऑक्सीजन संयंत्र क्षतिग्रस्त हो गया। जेउने ने कहा, ‘‘ऑक्सीजन जनरेटर पलट गए। लोक निर्माण विभाग ने भरोसा दिलाया है कि वह मलबा निकालने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी क्षमता प्रतिदिन 40 ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति करने की है। हम कई अस्पतालों में ऑक्सीजन भेजते हैं।’’ हैती के दक्षिण पश्चिम प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से कम से कम 2,189 लोगों की मौत हो गई थी तथा 12,268 लोग घायल हो गए थे। 300 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। 1,00,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गए तथा 30,000 परिवार बेघर हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Earthquake in Haiti damaged only oxygen plant in southern part

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP