Myanmar: तबाही से उभर रहे म्यांमार में फिर भूकंप की हिली धरती, दहशत में लोग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 13, 2025 11:48 IST2025-04-13T11:48:07+5:302025-04-13T11:48:19+5:30

Myanmar: नये भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। यह 28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों झटकों में से सबसे शक्तिशाली था।

earthquake 5.5 strikes central myanmar | Myanmar: तबाही से उभर रहे म्यांमार में फिर भूकंप की हिली धरती, दहशत में लोग

Myanmar: तबाही से उभर रहे म्यांमार में फिर भूकंप की हिली धरती, दहशत में लोग

Myanmar: मध्य म्यांमार के छोटे से शहर मीकटिला के निकट रविवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमा 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद राहत कार्य में जुटा है। नवीनतम भूकंप का केन्द्र म्यांमा के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले माह आए भूकंप में भारी क्षति हुई थी और लोग हताहत हुए थे।

नये भूकंप से किसी बड़े नुकसान या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। यह 28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों झटकों में से सबसे शक्तिशाली था। म्यांमा की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन तुन के अनुसार, शुक्रवार तक भूकंप में मरने वालों की संख्या 3,649 थी तथा 5,018 लोग घायल हुए थे।

म्यांमा के मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भूकंप मांडले से 97 किलोमीटर दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के क्षेत्र में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने इसकी गहराई 7.7 किलोमीटर आंकी है। वुंडविन के दो निवासियों ने फोन पर ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

म्यांमार के मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को आया भूकंप मंडालय से 97 किलोमीटर (60 मील) दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के इलाके में 20 किलोमीटर (12 मील) की गहराई पर आया। यू.एस. जियोलॉजिकल सर्वे ने अनुमान लगाया कि गहराई 7.7 किलोमीटर (4.8 मील) थी।

वुंडविन के दो निवासियों ने फोन पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग इमारतों से बाहर निकल आए और कुछ घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। नेपीताव के एक निवासी ने भी फोन पर बताया कि उसे नवीनतम भूकंप महसूस नहीं हुआ। संपर्क किए गए लोगों ने सैन्य सरकार को नाराज़ करने के डर से नाम न बताने को कहा, जो सूचनाओं को बारीकी से नियंत्रित करना पसंद करती है।

पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी थी कि 28 मार्च के भूकंप से होने वाली क्षति म्यांमार में मौजूदा मानवीय संकट को और खराब कर देगी, जहाँ गृहयुद्ध ने पहले ही 3 मिलियन से अधिक लोगों को विस्थापित कर दिया है।

इसने कहा कि भूकंप ने कृषि उत्पादन को बुरी तरह से बाधित कर दिया है और स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति उत्पन्न हो गई है क्योंकि भूकंप क्षेत्र में कई चिकित्सा सुविधाएं क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं। रविवार का भूकंप देश के तीन दिवसीय थिंगयान अवकाश के पहले दिन की सुबह आया, जो पारंपरिक नव वर्ष का जश्न मनाता है। छुट्टी के लिए सार्वजनिक उत्सव पहले ही रद्द कर दिए गए थे।

Web Title: earthquake 5.5 strikes central myanmar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे