Video: अमेरिका में कश्मीर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तानियों ने किया जमकर हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर बाहर निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2023 09:15 AM2023-03-25T09:15:28+5:302023-03-25T09:29:03+5:30

चर्चा में हंगामा कर रहे पाकिस्तानियों को कमरे से बाहर निकाले जाने पर जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद ने कहा है कि ‘‘सभी लोगों ने आज आपका असली चेहरा देख लिया। कश्मीर में हमने जो देखा है, वह आज वाशिंगटन में भी देखा और दुनिया को यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि ये लोग कितने क्रूर और असभ्य हैं।’’

During discussion Kashmir usa Washington DC National Press Club Pakistanis created lot ruckus security personnel pushed them out | Video: अमेरिका में कश्मीर पर चर्चा के दौरान पाकिस्तानियों ने किया जमकर हंगामा, सुरक्षाकर्मियों ने धक्के देकर बाहर निकाला

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsअमेरिकी प्रेस क्लब में कश्मीर को लेकर एक चर्चा का आयोजन हुआ था। चर्चा के दौरान पाकिस्तानियों ने वहां जमकर हंगामा किया है जिसके बाद वहां से उन्हें निकाल दिया गया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें बलपूर्वक बाहर निकालते हुए देखा गया है।

वाशिंगटन: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में कश्मीर पर एक चर्चा में बार-बार खलल डालने के बाद छह अलगाववादी समर्थकों को बलपूर्वक बाहर निकाला गया है। बता दें कि ‘कश्मीर : उथल-पुथल से बदलाव तक’ विषय पर गुरुवार को एक चर्चा का आयोजन किया गया था। इसका संचालन स्तंभकार से हुन किम ने किया था और इसे जम्मू कश्मीर वर्कर्स पार्टी के अध्यक्ष मीर जुनैद और बारामूला की निगम परिषद के अध्यक्ष तौसीफ रैना ने संबोधित किया था। 

बताया जा रहा है कि कुछ पाकिस्तानी द्वारा चर्चा में हंगामा करने के वजह से उन्होंने वहां से बाहर निकाला गया है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पाकिस्तानियों को चर्चा से बाहर करते हुए देखा जा रहा है। 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, प्रेस क्लब में कश्मीर को लेकर एक चर्चा का आयोजन हुआ था जिसमें कश्मीर में रह रहे कुछ लोगों ने वहां हो रहे विकास को लेकर भारत की तारीफ की थी। इस दौरान चर्चा में मौजूद कुछ पाकिस्तान इसका विरोध करने लगे और कश्मीरियों को चुप कराने लगे। इसके बाद वहां इसे लेकर हंगामा हो गया जिस कारण हंगामा कर रहे पाकिस्तानियों को वहां से बाहर निकाला गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। 

घटना को लेकर क्या बोले मीर जुनैद 

ऐसे में अलगाववादी समर्थकों को कमरे से बाहर निकाले जाने पर जुनैद ने कहा, ‘‘सभी लोगों ने आज आपका असली चेहरा देख लिया। कश्मीर में हमने जो देखा है, वह आज वाशिंगटन में भी देखा और दुनिया को यह दिखाने के लिए शुक्रिया कि ये लोग कितने क्रूर और असभ्य हैं।’’ बता दें कि जुनैद उस सवाल का जवाब दे रहे थे कि कश्मीरी हुर्रियत नेता जेल में क्यों हैं, तभी अलगाववादी समर्थकों ने चर्चा में खलल डालने की कोशिश की थी। 

वे अपने गलतियों के वजह से जेल में है-  मीर जुनैद

इस पर जुनैद ने आगे कहा, ‘‘वे (हुर्रियत नेता) अपनी गलतियों की वजह से जेल में हैं। उन्होंने अपने निहित स्वार्थों और फायदों के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को गुमराह किया। वे हमारी अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर रहे थे। वे आतंकवाद का महिमामंडन कर रहे थे। वे घृणा पैदा करने वाले अपने भाषण के लिए जेल में हैं। वे अपने युद्ध अपराधों के लिए जेल में हैं।’’ वहीं अलगाववादी समर्थकों द्वारा कार्यक्रम में बाधा डाले जाने के संदर्भ में रैना ने कहा कि इतने बरसों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित अलगाववादी जम्मू कश्मीर में यही काम कर रहे हैं।

Web Title: During discussion Kashmir usa Washington DC National Press Club Pakistanis created lot ruckus security personnel pushed them out

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे