ड्यूक यूनिवर्सिटी ने सभी स्नातक विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेजा

By भाषा | Updated: March 14, 2021 15:08 IST2021-03-14T15:08:46+5:302021-03-14T15:08:46+5:30

Duke University sent all undergraduate students in isolation | ड्यूक यूनिवर्सिटी ने सभी स्नातक विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेजा

ड्यूक यूनिवर्सिटी ने सभी स्नातक विद्यार्थियों को पृथक-वास में भेजा

डरहम (अमेरिका), 14 मार्च (एपी) ड्यूक विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में पंजीकृत सभी विद्यार्थियों को पृथक-वास में जाने का आदेश जारी किया है, जो शनिवार से प्रभावी हो गया। ये विद्यार्थी रोजगार पाने संबंधी एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे , जिसके बाद विश्वविद्यालय में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि स्नातक पाठ्यक्रम के सभी विद्यार्थियों को कम से कम 21 मार्च तक पृथक-वास में रहना होगा और इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निलंबन या बर्खास्तगी की कार्रवाई की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि गत एक हफ्ते में संस्थान के 180 से अधिक विद्यार्थियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 200 अन्य विद्यार्थी इनके संपर्क में आए हैं जिन्हें पृथक-वास में रहने का आदेश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Duke University sent all undergraduate students in isolation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे