शी जिनपिंग के जी20 में शामिल होने पर छाये संदेह के बादल, व्लादिमीर पुतिन पहले ही कर चुके हैं किनारा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 31, 2023 14:49 IST2023-08-31T14:28:02+5:302023-08-31T14:49:56+5:30

भारत की मेजबानी में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह किनारा कर सकते हैं।

Doubts on Xi Jinping attending G20 conference, Vladimir Putin has already left | शी जिनपिंग के जी20 में शामिल होने पर छाये संदेह के बादल, व्लादिमीर पुतिन पहले ही कर चुके हैं किनारा

फाइल फोटो

Highlightsजी20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग के हिस्सा लेने पर छाये संशय के बादलरूसी राष्ट्रपति पुतिन की तरह चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग भी जी20 बैठक से किनारा कर सकते हैंसंभावना जताई जा रही है कि शी जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में ले सकते हैं हिस्सा

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में  9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 देशों के राष्ट्रध्यक्षों के शिखर सम्मेलन को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तरह चीन के राष्ट्राध्यक्ष शी जिनपिंग भी किनारा कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार भारत-चीन मामले से परिचित सूत्रों ने इस बात का दावा किया है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत की राजधानी दिल्ली में अगले सप्ताह से होने जा रही जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने की संभावना बेहद कम है।

इस संबंध में दो भारतीय अधिकारियों और चीन स्थित एक राजनयिक समेत एक अन्य जी20 देश की सरकार के लिए काम करने वाले अधिकारी ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली जी20 की बैठक में बीजिंग का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।

लेकिन इस संबंध में भारतीय और चीनी विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने कोई भी आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

भारत में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन को एक ऐसे आयोजन के तौर पर देखा जा रहा है, जहां शी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात कर सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने भारत में होने वाली जी20 की बैठक में अपने उपस्थिति की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि ताइवान के कारण दोनों देशों के मध्य स्थापित रिश्तों में तनाव पैदा हो गया था। इस लिहाज से उम्मीद जताई जा रही की विश्व की दोनों महाशक्तियां कई प्रकार के व्यापार और भू-राजनीतिक तनावों से खराब हुए संबंधों को स्थिर करते हुए रिश्तों में नई तरह की गर्मजोशी लाना चाहते हैं।

इससे पहले शी जिनपिंग और बाइडेन के बीच पिछले नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन में ही मुलाकात हुई थी।

इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह जी20 बैठक के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे और पुतिन की जगह रूस से विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बैठक में हिस्सा लेंगे।

जी20 की मेज़बानी कर रहे भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि “हमें पता है कि शी की जगह प्रधानमंत्री ली कियांग आएंगे।”

Web Title: Doubts on Xi Jinping attending G20 conference, Vladimir Putin has already left

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे