PM नरेंद्र मोदी को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने रैली में कह दिया ये.., अगले हफ्ते USA में दोनों की होगी मुलाकात
By आकाश चौरसिया | Published: September 18, 2024 10:07 AM2024-09-18T10:07:33+5:302024-09-18T10:36:01+5:30
Donald Trump will meets PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 सितंबर से 23 सितंबर क्वाड में हिस्सा लेने के लिए विजिट करने जा रहे हैं और इस दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आमसभा 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' विषय पर वे आए हुए लोगों को संबोधित करेंगे।
Donald Trump will meets PM Narendra Modi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वो अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान दोनों मुलाकात करेंगे। रिपब्लिकन राष्ट्रपति कैंडिडेट ट्रंप ने तब इस बात की घोषणा की, जब वो मिशिगन में राष्ट्रपति पद के लिए दौरे पर थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बहुत जबरदस्त इंसान हैं। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप ने भीड़ से कहा, "वह अगले हफ्ते मुझसे मिलने आ रहे हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द आगामी 21 सितंबर से 23 सितंबर क्वाड में हिस्सा लेने के लिए विजिट करने के लिए कहा है और इस दौरान न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र आमसभा 'भविष्य का शिखर सम्मेलन' विषय पर उनका संबोधन होगा।
Trump says will meet with Prime Minister Modi in US next week
— ANI Digital (@ani_digital) September 18, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/KecewCERsB#DonaldTrump#PMModi#USpic.twitter.com/bD7xypL0n9
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की मेजबानी में विलमिंगटन, डेलावेयर में आयोजित होने वाला यह चौथा क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन होगा। वह रविवार को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय की एक सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को भी संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री एआई, क्वांटम कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और जैव प्रौद्योगिकी के अत्याधुनिक क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख अमेरिकी-आधारित कंपनियों के सीईओ के साथ भी बातचीत करेंगे।
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय परिदृश्य में सक्रिय विचारों और अन्य हितधारकों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है। पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आखिरी मुलाकात फरवरी 2020 में हुई थी, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक "अतुलनीय" क्षण बताया।