कोरोना से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप अपने कीटाणुनाशक इंजेक्शन वाले बयान से पलटे, कहा- मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा था

By मनाली रस्तोगी | Published: April 25, 2020 10:29 AM2020-04-25T10:29:17+5:302020-04-25T10:31:03+5:30

कोरोना वायरस (Coronavirus) की सबसे ज्यादा मार झेल रहे अमेरिका के हाल महामारी की वजह से काफी खराब हैं। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने कीटाणुनाशक (Disinfectants) इंजेक्शन लगाने वाले बयान से पलटते हुए नजर आ रहे हैं।

Donald Trump says he spoke sarcastically about injecting disinfectants in Coronavirus patients | कोरोना से जंग के बीच डोनाल्ड ट्रंप अपने कीटाणुनाशक इंजेक्शन वाले बयान से पलटे, कहा- मैं तो सिर्फ मजाक कर रहा था

कीटाणुनाशक इंजेक्शन लगाने की सलाह से मुकरे ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका से कोविड-19 (COVID-19) के अब तक कुल 9,25,038 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 52,185 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान तब सामने आया है, जब अमेरिका कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है।

वॉशिंगटन:कोरोना वायरस (Coronavirus) ने जहां बड़ी तेजी से पूरे विश्व में पैर पसार लिए हैं तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अब कीटाणुनाशक (Disinfectants) इंजेक्शन लगाने वाले बयान को खारिज करते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप का कहना है कि उन्होंने कीटाणुनाशक इजेक्ट करने की बात मजाक में कही थी। मालूम हो, हाल ही में व्हाइट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए ट्रंप ने कहा था कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए संक्रमित मरीज में रोगाणुनाशकों को इंजेक्ट किया जा सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने इस बयान के बाद संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा कि मैं सिर्फ मजाक में आप सभी से ये पूछ रहा था, देखने के लिए कि आगे क्या होगा? बता दें कि गुरुवार (23 अप्रैल) को सरकारी वैज्ञानिकों के साथ ट्रंप संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए थे। इस दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर गृह सुरक्षा मंत्रालय के अवर मंत्री बिल ब्रायन भी ट्रंप के साथ मौजूद थे। 

ऐसे में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ब्रायन ने कहा था कि कोरोना वायरस धूप और नमी के के संपर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है। सीधी धूप पड़ने से यह वायरस सबसे जल्दी मरता है। आइसोप्रोपाइल अल्कोहल वायरस का 30 सेकंड में खात्मा कर सकता है। ब्रायन के बयान के बाद ही ट्रंप ने मीडिया को संबोधन किया था, जिसमें वो कहते नजर आए कि उन्हें आश्चर्य है कि क्या शरीर को बहुत शक्तिशाली प्रकाश से साफ किया जा सकता है। 

अपनी बात को जारी रखते हुए ट्रंप ने ये भी कहा था कि तब तो वायरस के खात्‍में के लिए संक्रमित व्यक्ति में रोगाणुनाशकों को इंजेक्ट किया जा सकता है। वायरस एक मिनट में बाहर निकल सकता है। यह ऐसा कुछ है जो इंजेक्शन लगाकर किया जा सकता है। ट्रंप के इस बयान के बाद उनका काफी मजाक बना था। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान तब सामने आया है, जब अमेरिका कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहा है।

वर्ल्डओमीटर के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका से कोविड-19 (COVID-19) के अब तक कुल 9,25,038 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 52,185 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 

Web Title: Donald Trump says he spoke sarcastically about injecting disinfectants in Coronavirus patients

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे