Donald Trump: 'मैंने सुना है कि अब भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा', ट्रंप ने कहा- यह अच्छा कदम है...

By अंजली चौहान | Updated: August 2, 2025 08:22 IST2025-08-02T08:21:33+5:302025-08-02T08:22:50+5:30

Donald Trump: यह टिप्पणी वाशिंगटन द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने तथा रूस के साथ हथियारों और कच्चे तेल के व्यापार को जारी रखने पर नई दिल्ली को दंड की चेतावनी देने के कुछ ही दिनों बाद आई है।

Donald Trump said I have heard that now India will not buy oil from Russia Trump this is good step | Donald Trump: 'मैंने सुना है कि अब भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा', ट्रंप ने कहा- यह अच्छा कदम है...

Donald Trump: 'मैंने सुना है कि अब भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा', ट्रंप ने कहा- यह अच्छा कदम है...

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत ने कथित तौर पर रूसी तेल की खरीद रोक दी है और अगर यह सच साबित होता है तो इसे एक "अच्छा कदम" है। यह बयान वाशिंगटन द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने और रूस के साथ नई दिल्ली के निरंतर व्यापार, खासकर हथियारों और कच्चे तेल के व्यापार पर अतिरिक्त दंड की चेतावनी देने के कुछ ही दिनों बाद आई है। ट्रंप ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "मैं समझता हूँ कि भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा। मैंने यही सुना है, मुझे नहीं पता कि यह सही है या नहीं। यह एक अच्छा कदम है। देखते हैं क्या होता है।"

इस बीच, विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार को कहा कि भारत की ऊर्जा खरीद बाजार की ताकतों और राष्ट्रीय हितों से प्रेरित है। साथ ही, उसने यह भी कहा कि उसे भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रूसी आयात रोकने के किसी विशेष कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "विभिन्न देशों के साथ हमारे द्विपक्षीय संबंध अपने-अपने आधार पर हैं और इन्हें किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। भारत और रूस के बीच एक स्थिर और समय-परीक्षित साझेदारी है।" यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि भारतीय सरकारी रिफाइनरियों ने हाल ही में कम कीमतों के लाभ और अमेरिका के बढ़ते दबाव का हवाला देते हुए रूसी कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है, जिसने मास्को के साथ तेल व्यापार के प्रति आगाह किया है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक और समुद्री मार्ग से रूसी कच्चे तेल का खरीदार है।

इससे पहले, ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन संघर्ष से जुड़े पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद रियायती दरों पर रूसी तेल का आयात जारी रखने के लिए भारत की आलोचना की थी। बुधवार को, ट्रंप ने मास्को के साथ व्यापारिक संबंधों को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात शुल्क और अन्य दंड लगाने की घोषणा की।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रमुख भारतीय सरकारी रिफाइनरियों - जिनमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड शामिल हैं - ने पिछले सप्ताह रूसी कच्चे तेल के लिए कोई ऑर्डर नहीं दिया है।

Web Title: Donald Trump said I have heard that now India will not buy oil from Russia Trump this is good step

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे