सिंगापुर में डॉक्टरों ने विशेषज्ञ समिति से स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान रोकने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 19:16 IST2021-06-27T19:16:36+5:302021-06-27T19:16:36+5:30

Doctors in Singapore request expert committee to stop vaccination campaign for school children | सिंगापुर में डॉक्टरों ने विशेषज्ञ समिति से स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान रोकने का अनुरोध किया

सिंगापुर में डॉक्टरों ने विशेषज्ञ समिति से स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान रोकने का अनुरोध किया

सिंगापुर, 27 जून सिंगापुर में हृदय रोग विशेषज्ञों समेत डॉक्टरों के एक समूह ने अमेरिका में टीका ले चुके 13 साल के एक बच्चे की मौत के बाद देश में कोविड-19 टीकाकरण पर विशेषज्ञ समिति से करीब दो लाख स्कूली बच्चों का टीकाकरण अभियान रोकने का अनुरोध किया है। मीडिया ने रविवार को इस बारे में खबर दी।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. खो क्वांग पो ने विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर बेंजामिन ओंग को संबोधित करते हुए शनिवार को फेसबुक पर एक खुला पत्र पोस्ट किया। ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने लिखा कि पोस्ट में डॉक्टरों ने कहा कि जब तक अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और दुनियाभर में अन्य संगठन इस मामले में अधिक ठोस और विश्वसनीय आंकड़ा नहीं देते हैं तब तक के लिए इस टीकाकरण अभियान को रोकना जरूरी है।

अमेरिकी मीडिया में बृहस्पतिवार को आयी खबर के अनुसार मिशिगन में सैगीनॉ काउंटी से एक लड़के की कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उसने कौन सा टीका लिया था। सैगीनॉ काउंटी के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) इसकी जांच कर रहे हैं कि क्या टीका और बच्चे की मौत के बीच कोई संबंध है।

डॉ. खो ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘यह जरूरी है क्योंकि बच्चों के लिए हमारा एमआरएनए (टीका) कार्यक्रम व्यापक है... जो दुनिया में सबसे आक्रामक तरीके से होने वाले कार्यक्रमों में से एक है।’’ पत्र में डॉक्टरों ने इस टीकाकरण अभियान को कुछ समय के लिए रोकने का अनुरोध किया है।

हालांकि सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस सुझाव को मानने के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सिंगापुर में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 के 62,544 मामले आये और कुल 36 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Doctors in Singapore request expert committee to stop vaccination campaign for school children

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे