वार्ता ने भारत-अमेरिका साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है: जयशंकर

By भाषा | Updated: May 29, 2021 08:37 IST2021-05-29T08:37:51+5:302021-05-29T08:37:51+5:30

Dialogue has deepened India-US partnership: Jaishankar | वार्ता ने भारत-अमेरिका साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है: जयशंकर

वार्ता ने भारत-अमेरिका साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है: जयशंकर

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 29 मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत ने सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है और सहयोग के द्विपक्षीय एजेंडे को विस्तार दिया है।

अमेरिका की यात्रा पर आए जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष एंटनी ब्लिंकन और रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से मुलाकात की।

विदेश मंत्री ने ऑस्टिन और ब्लिंकन के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘‘आज की बातचीत ने सामरिक साझेदारी को और प्रगाढ़ किया है और सहयोग के हमारे द्विपक्षीय एजेंडे को विस्तार दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विदेश मंत्री ब्लिंकन से मुलाकात कर खुशी महसूस कर रहा हूं। द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं के साथ ही क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। हिंद-प्रशांत, क्वाड, अफगानिस्तान, म्यांमा, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों पर चर्चा हुई।’’

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिकी टीका साझेदारी पर भी चर्चा की जिसका मकसद टीके तक पहुंच को व्यापक बनाना और आपूर्ति सुनिश्चित करना है।

दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों के लिए कार्यकारी सहायक मंत्री डीन थॉम्प्सन ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जयशंकर की यात्रा भारत के साथ संबंधों की गहराई को दिखाती है जिसे अमेरिकी प्रशासन क्षेत्र में और विश्व भर में सबसे अहम साझेदारी मानता है।

उन्होंने कहा, ‘‘ब्लिंकन और जयशंकर के बीच आज हुई बैठक साझेदारी के प्रति हमारी गहरी प्रतिबद्धता और आने वाले वर्षों में इसका और प्रगाढ़ होना दर्शाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dialogue has deepened India-US partnership: Jaishankar

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे