ब्रिटेन में फिलहाल रिलीज नहीं होगी देव पटेल की 'द ग्रीन नाइट'

By भाषा | Updated: July 23, 2021 17:01 IST2021-07-23T17:01:29+5:302021-07-23T17:01:29+5:30

Dev Patel's 'The Green Knight' will not release in UK for now | ब्रिटेन में फिलहाल रिलीज नहीं होगी देव पटेल की 'द ग्रीन नाइट'

ब्रिटेन में फिलहाल रिलीज नहीं होगी देव पटेल की 'द ग्रीन नाइट'

लंदन, 23 जुलाई हॉलीवुड अभिनेता देव पटेल की आगामी फिल्म 'द ग्रीन नाइट' फिलहाल ब्रिटेन में रिलीज नहीं होगी। फिल्म की निर्माता कंपनी ए24 ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला लिया है।

समाचार वेबसाइट इंडीवायर ने यह जानकारी दी। फिल्म के रिलीज होने की अगली तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। अमेरिका में यह फिल्म तय समय के मुताबिक 30 जुलाई को ही रिलीज होगी।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 19 जुलाई को देश में “फ्रीडम डे“ की घोषणा करते हुए इंग्लैंड को पूरी तरह से खोलने के साथ सिनेमाघरों को भी दोबारा खोलने की अनुमति दी थी। लेकिन देश में प्रति दिन कोविड-19 के नये मामलों में इजाफा हो रहा है और जॉनसन स्वयं पृथकवास में हैं। ब्रिटेन में 22 जुलाई को कोविड-19 के 39 हजार नये मामले सामने आए।

'द ग्रीन नाइट' का निर्देशन डेविड लॉरी ने किया है। फिल्म में देव पटेल सर गवैन की भूमिका में दिखाई देंगे। अभिनेता राल्फ इनसन ने ग्रीन नाइट की भूमिका निभाई है जबकि सीन हैरिस ने किंग आर्थर और एलीशिया विकेंडर ने एस्सेल की भूमिका निभाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dev Patel's 'The Green Knight' will not release in UK for now

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे