काबुल में ब्रिटेन के दूतावास में छूटे अफगान कर्मचारियों के विवरण

By भाषा | Published: August 27, 2021 06:55 PM2021-08-27T18:55:09+5:302021-08-27T18:55:09+5:30

Details of Afghan workers left at UK embassy in Kabul | काबुल में ब्रिटेन के दूतावास में छूटे अफगान कर्मचारियों के विवरण

काबुल में ब्रिटेन के दूतावास में छूटे अफगान कर्मचारियों के विवरण

लंदन, 27 अगस्त (एपी) ब्रिटेन के रक्षा प्रमुख ने शुक्रवार को, काबुल स्थित ब्रिटिश दूतावास में हुई सुरक्षा चूक की तह तक जाने का वादा किया जिसके कारण अफगान कर्मचारियों और रोजगार के लिए आवेदन करने वालों की जानकारी वाले दस्तावेज पीछे छूट गए थे। टाइम ऑफ लंदन के संवाददाता एंथोनी लॉयड ने कहा कि इस सप्ताह जब वह एक तालिबानी के साथ काबुल के परित्यक्त राजनयिक इलाके में गए तो उन्हें जमीन पर बिखरे दस्तावेज मिले। रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि दस्तावेजों को असुरक्षित छोड़ा जाना बिलकुल भी अच्छा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इसके बारे में सवाल कर सकते हैं। वालेस ने एलबीसी रेडियो से कहा. “हम इसका पता लगाएंगे और तह तक जाएंगे।” पश्चिमी देशों की सेनाओं के लिए काम करने वाले हजारों नागरिक अफगानिस्तान से निकलने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि तालिबान के सत्ता पर काबिज होने के बाद उन्हें इसके नतीजे का भय सता रहा है। लॉयड ने कहा कि दस्तावेजों में दूतावास के एक वरिष्ठ कर्मचारी का नाम और पता शामिल था। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य कर्मचारियों तथा अनुवादक के पद के लिए आवेदन करने वालों के पते भी शामिल थे। उन्होंने उन फोन नंबरों पर संपर्क किया तो मालूम हुआ कि कुछ कर्मचारी पहले ही अफगानिस्तान छोड़ चुके थे लेकिन अन्य अब भी देश में थे जिनमें से तीन अफगान कर्मचारी और उनके परिवारों के आठ सदस्य काबुल हवाई अड्डे के बाहर फंसे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Details of Afghan workers left at UK embassy in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul