कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद टाइम्स स्क्वायर पर होगा शो : न्यूयॉर्क मेयर

By भाषा | Updated: December 30, 2021 22:04 IST2021-12-30T22:04:24+5:302021-12-30T22:04:24+5:30

Despite the threat of corona infection, the show will be held on Times Square: New York Mayor | कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद टाइम्स स्क्वायर पर होगा शो : न्यूयॉर्क मेयर

कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद टाइम्स स्क्वायर पर होगा शो : न्यूयॉर्क मेयर

न्यूयॉर्क, 30 दिसंबर (एपी) अमेरिका में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद न्यूयॉर्क सिटी में स्थित टाइम्स स्क्वायर पर तय योजना के अनुसार नववर्ष की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित होगा। न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी बलेसियो ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

मेयर बलेसियो ने टेलीविजन समाचार चैनल एनबीसी के “टुडे“ नामक शो पर कहा, “ हम यह दिखाना चाहते हैं कि हम तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ रहे हैं और साथ ही हम पूरे विश्व को भी यह संदेश देना चाहते हैं कि तमाम चुनौतियों के बावजूद न्यूयॉर्क सिटी आगे बढ़ रही है।”

कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर टाइम्स स्क्वायर पर लोगों को आने की मनाही थी। इस बार शहर के अधिकारियों ने कहा है कि कोविड-19 का संपूर्ण टीकाकरण कराने वाले सीमित लोगों की संख्या के साथ नववर्ष का उत्सव मनाया जा सकता है।

गौरतलब है कि न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी बलेसियो शुक्रवार को अपने पद से सेवानिवृत हो रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Despite the threat of corona infection, the show will be held on Times Square: New York Mayor

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे