पांच दिन के संघर्ष विराम के बावजूद तुर्की ने सीरिया पर की बमबारी, अमेरिका बोला- पहला दिन सकारात्मक रहा!

By भाषा | Published: October 19, 2019 10:40 AM2019-10-19T10:40:29+5:302019-10-19T10:40:29+5:30

हैरत की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही 5 दिनों तक युद्धविराम का समझौता होने की जानकारी दी थी।

Despite the five-day ceasefire, Turkey bombed Syria, said America - first day was positive! | पांच दिन के संघर्ष विराम के बावजूद तुर्की ने सीरिया पर की बमबारी, अमेरिका बोला- पहला दिन सकारात्मक रहा!

पांच दिन के संघर्ष विराम के बावजूद तुर्की ने सीरिया पर की बमबारी, अमेरिका बोला- पहला दिन सकारात्मक रहा!

पांच दिन के संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद तुर्की ने सीरिया के उत्तर-पूर्वी इलाके में शुक्रवार को जबर्दस्त बमबारी की जिसमें 14 नागरिकों की मौत हो गई। तुर्की के राष्ट्रपति रिजेब तैय्यप अर्दोआन ने धमकी दी है कि बमबारी और बढ़ेगी। हैरत की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कुछ घंटे पहले ही 5 दिनों तक युद्धविराम का समझौता होने की जानकारी दी थी।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने शुक्रवार को कहा कि उत्तरी सीरिया में तुर्की और कुर्द लड़ाकों के बीच की लड़ाई में तय किए गए पांच दिन के संघर्षविराम में पहला दिन सकारात्मक रहा। उन्होंने ब्रसेल्स में नाटो मुख्यालय में हुई बैठक के बाद कहा, ‘‘आज कुछ गतिविधि हुई, लेकिन हमने सकारात्मकता भी देखी।’’ हालांकि उत्तरी सीरिया में अब भी अलग-अलग स्थानों पर छिट-पुट संघर्ष जारी है लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री का कहना है कि संघर्षविराम शुरू हो चुका है।

अमेरिका के अनुरोध पर तुर्की ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की थी। दरअसल कुर्द सीमा से लगे क्षेत्र में कुर्द बलों को 32 किलोमीटर पीछे जाने को कहा गया है। संघर्षविराम की यह समय सीमा मंगलवार रात तक है। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने शुक्रवार को चेताया कि कुर्द बल ‘‘सुरक्षित क्षेत्र’’ से नहीं हटे तो सीरिया में उनके खिलाफ तुर्की फिर से अपना अभियान शुरू करेगा।

Web Title: Despite the five-day ceasefire, Turkey bombed Syria, said America - first day was positive!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे