श्रीलंका धमाके में डेनमार्क के सबसे अमीर शख्स के तीन बच्चों की मौत, छुट्टियां मनाने आए थे श्रीलंका
By भाषा | Updated: April 22, 2019 20:28 IST2019-04-22T20:28:25+5:302019-04-22T20:28:25+5:30
श्रीलंका में रविवार को हुए बम धमाकों में कम से कम 290 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 500 अन्य घायल हो गए थे।

श्रीलंका धमाके में डेनमार्क के सबसे अमीर शख्स के तीन बच्चों की मौत, छुट्टियां मनाने आए थे श्रीलंका
श्रीलंका में रविवार को हुए बम धमाके में डेनमार्क के अरबपति के चार बच्चों में से तीन की मौत हो गयी । इन धमाकों में कम से कम 290 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 500 अन्य घायल हो गए थे।
डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति एंडर्स होल्च पॉवसन ईस्टर के मौके पर छुट्टियां मनाने श्रीलंका आए थे। इसी दौरान विस्फोटों में उनके बच्चों की मौत हो गयी जिनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं । पॉवसन, डेनमार्क के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और समझा जाता है कि स्काटलैंड में वह सबसे बड़ी भूमि के मालिक हैं ।
टाइम्स अखबार में आयी खबरों के अनुसार कपड़ों की अंतरराष्ट्रीय कंपनी बेस्टसेलर का स्वामित्व भी पावसन के पास है । कपड़े की एक अन्य कंपनी असोस में भी उनकी हिस्सेदारी सबसे अधिक है। वह ब्रिटेन के सबसे बड़े भूमि के मालिक हैं । बेस्टसेलर के एक प्रवक्ता ने ईमेल के माध्यम से कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हम खबरों की पुष्टि कर सकते हैं।
हम आपसे परिवार की निजता का आदर करने का आग्रह करते हैं और इसलिए हमें और कुछ नहीं कहना है ।’’ अरबपति और उनकी पत्नी ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि हमले में उनके कौन से तीन बच्चे मारे गए हैं । हमले से तीन दिन पहले पॉवसन की बेटी अल्मा ने इंस्टाग्राम पर अपने भाइयों की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था ‘‘तीन छोटे भालू’’ ।