नासा की नयी दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की योजना में विलंब

By भाषा | Updated: November 23, 2021 16:38 IST2021-11-23T16:38:52+5:302021-11-23T16:38:52+5:30

Delay in plans to send NASA's new telescope into space | नासा की नयी दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की योजना में विलंब

नासा की नयी दूरबीन को अंतरिक्ष में भेजने की योजना में विलंब

बर्लिन, 23 नवंबर (एपी) यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि प्रसिद्ध हब्बल वेधशाला की जगह लेने के लिए नासा की एक नयी दूरबीन अंतरिक्ष में भेजने की योजना फिलहाल टाल दी गई है, ताकि विशेषज्ञ फ्रेंच गुयाना स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में हुई घटना के बाद इसे पहुंची संभावित क्षति का पता लगा सकें।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि तकनीशियन, जेम्स वेब अंतरिक्ष दूरबीन को एक लॉंच व्हीकल एडेप्टर से जोड़ने की तैयारी कर रहे थे, तभी एक क्लैंप बैंड ढीला हो गया, जिससे नाजुक दूरबीन हिल गई।

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, ‘‘(अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी) नासा नीत गड़बड़ी समीक्षा बोर्ड ने जांच शुरू करने के लिए फौरन बैठक बुलाई और यह निर्धारित करने के लिए अतिरिक्त जांच की व्यवस्था की कि किसी कलपुर्जे को घटना में नुकसान नहीं पहुंचा हो।’’

एजेंसी ने कहा कि दूरबीन को अब 22 दिसंबर से पहले एरियन 5 रॉकेट पर नहीं लगाया जा सकेगा, जबकि रॉकेट के प्रक्षेपण की मूल तारीख 18 दिसंबर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delay in plans to send NASA's new telescope into space

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे