अंतरिक्ष में मलबे ने स्पेसवाक में कराई देर, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए काफी खतरा

By भाषा | Updated: November 30, 2021 20:57 IST2021-11-30T20:57:37+5:302021-11-30T20:57:37+5:30

Debris in space delayed the spacewalk, great danger to the astronauts | अंतरिक्ष में मलबे ने स्पेसवाक में कराई देर, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए काफी खतरा

अंतरिक्ष में मलबे ने स्पेसवाक में कराई देर, अंतरिक्ष यात्रियों के लिए काफी खतरा

केप केनवरेल (अमेरिका), 30 नवंबर (एपी) अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक ‘स्पेसवाक’ को मंगलवार को स्थगित कर दिया क्योंकि अंतरिक्ष में बिखरे मलबे अंतरिक्ष यात्री के सूट को पंचर कर सकते हैं या अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्टेशन के बाहर एक खराब एंटेना बदलने वाले थे। लेकिन सोमवार देर रात मिशन कंट्रोल को पता चला कि अंतरिक्ष में घूम रहा मलबे का एक टुकड़ा खतरनाक रूप से करीब आ सकता है।

खतरे का आकलन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था इसलिए स्टेशन प्रबंधकों ने कुछ दिनों के लिए स्पेसवाक को स्थगित कर दिया है। यह पहला मौका है जब अंतरिक्ष में मलबे के चलते स्पेसवाक स्थगित करना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि रूस द्वारा दो हफ्ते पहले एक मिसाइल परीक्षण में एक उपग्रह को नष्ट करने से अंतरिक्ष में मलबा फैल गया था। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चिंता का सबब बनी वस्तु रूसी उपग्रह का मलबा है।

नासा के अधिकारियों ने कहा है कि अंतरिक्ष यात्री मार्शबर्न और कायला बैरोन स्पेसवाक के दौरान सूट के पंचर होने का सात प्रतिशत अधिक खतरे का सामना कर रहे हैं। वे दोनों इस महीने की शुरूआत में स्टेशन पर पहुंचे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Debris in space delayed the spacewalk, great danger to the astronauts

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे