'डियर हसबैंड, आप दूसरे साथियों के साथ..', दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने पति को कहा- तलाक, तलाक, तलाक

By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 17:50 IST2024-07-17T17:12:33+5:302024-07-17T17:50:42+5:30

1994 में पैदा हुईं माहरा ने बीते साल 27 मई को शेख मना बिन से निकाह किया था। उन्होंने निकाह के पांच महीने बाद गर्भवती होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। लेकिन, साल भर भी नहीं बीते और अब दोनों के बीच तलाक हो गया है।

Dear husband with other companions Dubai's princess Sheikha Mahra old husband divorce divorce divorce | 'डियर हसबैंड, आप दूसरे साथियों के साथ..', दुबई की राजकुमारी शेखा महरा ने पति को कहा- तलाक, तलाक, तलाक

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदुबई की राजकुमारी ने पति को दिया तलाक, तलाक...इसके साथ उन्होंने घोषणा सोशल मीडिया पर कीउन्होंने पति को संबोधित करते हुए पोस्ट में कहा, जैसा कि आप दूसरे साथियों के साथ व्यस्त होंगे

दुबई: यूएई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' के जरिए डाइवोर्स दे दिया है। हालांकि, उन्होंने इसकी घोषणा हाल में हुए पहले बच्चे के बाद की है, सामने आई खबरों के मुताबिक दोनों को एक महीने पहले ही बेबी हुआ है।    

दुबई के पीएम मकतूम की बेटी शेखा माहरा बिन्त ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख मना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से तलाक का ऐलान करते हुए कहा कि प्यारे पति, जैसा कि आप अन्य लोगों के साथ व्यस्त होंगे। इस बीच मैं हमारे तलाक का ऐलान करती हूं। उन्होंने पोस्ट की आखिर में कहा, 'मैं आपको तलाक देती हूं, मैं आपको तलाक देती हूं और मैं आपको तलाक देती हूं'।  

बता दें कि 1994 में पैदा हुईं माहरा ने बीते साल 27 मई को शेख मना बिन से निकाह किया था। उन्होंने निकाह के पांच महीने बाद उन्होंने अपने गर्भवती होने की जानकारी भी सोशल मीडिया पर साझा की थी। उन्होंने अपने अल्ट्रासाउंड स्कैन की तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए कहा था कि केवल हम तीन।  

शेखा महरा ने मां बनने के अनुभव पर खुशी जताई थी और इसे अपना "सबसे यादगार अनुभव" बताया था। उन्होंने प्रसव के दौरान सावधानीपूर्वक देखभाल के लिए अपनी मेडिकल टीम और अस्पताल के कर्मचारियों को धन्यवाद दिया था। तस्वीरों में शेख मन को अपनी नवजात बेटी को गोद में लिए हुए भी कैद किया गया है।

Web Title: Dear husband with other companions Dubai's princess Sheikha Mahra old husband divorce divorce divorce

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :DubaiUAEदुबई