डेनियल ब्रुल विश्व खाद्य कार्यक्रम के गुडविल एम्बेसडर बने

By भाषा | Updated: November 11, 2021 13:32 IST2021-11-11T13:32:51+5:302021-11-11T13:32:51+5:30

Daniel Bruel named Goodwill Ambassador for World Food Program | डेनियल ब्रुल विश्व खाद्य कार्यक्रम के गुडविल एम्बेसडर बने

डेनियल ब्रुल विश्व खाद्य कार्यक्रम के गुडविल एम्बेसडर बने

लंदन, 11 नवंबर स्पेनिश-जर्मन अभिनेता डेनियल ब्रुल को संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम का सद्भाव दूत (गुडविल एम्बेसडर) नामित किया गया है।

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने बुधवार को एक बयान में बताया कि ‘रश’, ‘गुड बाय लेनिन’ और ‘मारवेल सिनेमेटिक यूनिवर्स’ में बैरन जेमो की भूमिका में दिखने वाले अभिनेता इस मानवीय संगठन को वैश्विक स्तर पर भूख से निपटने में मदद करेंगे।

ब्रुल ने कहा कि जलवायु संकट अब भविष्य का संकट नहीं रह गया है बल्कि दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए रोजमर्रा की वास्तविकता बन गया है। इससे दुनिया में भूख का संकट बढ़ सकता है।

ब्रुल ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैं यह मानता हूं कि एक ऐसी दुनिया तैयार करना हमारी साझा जिम्मेदारी है जहां कोई भूखमरी का शिकार न बने। मैं ग्लोबल गुडविल एम्बेसडर के रूप में अपना काम करूंगा। मैं इस लड़ाई में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) से जुड़ गया हूं।’’

डब्ल्यूएफपी के कार्यकारी निदेशक डेविड बिस्ले ने संगठन के कई अभियानों में अभिनेता से मिले समर्थन के लिए उनकी तारीफ की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daniel Bruel named Goodwill Ambassador for World Food Program

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे