लाइव न्यूज़ :

साइबर हमले का उद्देश्य अव्यवस्था पैदा करना : ईरानी राष्ट्रपति

By भाषा | Updated: October 27, 2021 17:51 IST

Open in App

दुबई, 27 अक्टूबर (एपी) ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने बुधवार को कहा कि देश भर में गैस स्टेशनों को बंद करने वाले साइबर हमले का उद्देश्य अव्यवस्था और व्यवधान पैदा करके लोगों को नाराज़ करना है, क्योंकि घटना के एक दिन बाद पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं।

रईसी ने मंगलवार को हुए साइबर हमले के बाद पहली बार यह टिप्पणी की, लेकिन इस घटना के लिए उन्होंने किसी को विशेष रूप से जिम्मेदार नहीं ठहराया। साइबर हमले के कारण सरकार की ओर से जारी इलेक्ट्रोनिक कार्ड बेकार हो गये, जिसके माध्यम से अनेक ईरानी नागरिक पम्पों पर सब्सिडी वाले ईंधन खरीदते हैं।

हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि उनका और अन्य लोगों का मानना है कि साइबर हमले के पीछे ईरान-विरोधी ताकते हैं, जिन्होंने गैसोलीन की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई के दो साल पूरे होने के अवसर पर इस घटना को अंजाम दिया है ताकि नागरिकों को उद्वेलित किया जा सके।

रईसी ने कहा, ‘‘साइबर युद्ध के क्षेत्र में गंभीर तैयारी होनी चाहिए और संबंधित निकायों को दुश्मन को लोगों के जीवन में समस्या पैदा करने के अपने कुत्सित इरादों को अंजाम देने की अनुमति नहीं देनी चाहिए।’’

सरकारी टेलीविजन चैनल ने बाद में राष्ट्रपति के, मध्य तेहरान में एक गैस स्टेशन के दौरे का फुटेज दिखाया।

किसी भी समूह या संगठन ने फिलहाल मंगलवार को शुरू हुए साइबर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि ये हमले पिछले हमलों के समान हैं, जो ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को सीधे चुनौती देते हैं।

गौरतलब है कि पूरे ईरान के ईंधन बिक्री केंद्र (पेट्रोल पंप) पर मंगलवार को उस समय काम ठप हो गया था, जब ईंधन सब्सिडी की प्रणाली को नियंत्रित करने वाले सॉफ्टवेयर में खराबी आ गई और बिक्री रोकनी पड़ी।

इस बीच ईरान की सरकारी संवाद समिति इरना ने बुधवार सुबह एक अन्य अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि ईरान के 80 फीसदी गैस स्टेशनों में फिर से ईंधन बिक्री शुरू हो गयी है।

एपी ने अपने संवाददाताओं के हवाले से खबर दी है कि तेहरान में गैस स्टेशनों पर लंबी कतारें लगी हैं। एक स्टेशन पर ईंधन के लिए कम से कम 90 कारें कतारबद्ध खड़ी हैं। गैस के लिए अधिक कीमत भी चुकानी पड़ रही है।

इस घटना को साइबर हमले का नाम देने वाली अर्धसरकारी संवाद समिति इसना ने कहा कि जो लोग सरकार द्वारा जारी कार्ड से गैस खरीदने का प्रयास कर रहे थे, उनके पास साइबर हमला 64411 नामक संदेश आ रहा था। संवाद समिति ने बाद में यह रिपोर्ट हटा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

टेकमेनियाYouTube down: यूट्यूब हुआ डाउन, भारत और यूएस में हजारों यूजर्स ने वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ समस्याओं की शिकायत की

क्रिकेटIND Vs SA 5th T20I: आज क्यों नहीं खेल रहे हैं शुभमन गिल? भारत के उप-कप्तान को लेकर BCCI ने मेडिकल अपडेट जारी किया

क्रिकेटU19 Asia Cup 2025: श्रीलंका को हराकर अंडर-19 एशिया कप के फाइनल में पहुँचा भारत, PAK से होगी खिताबी जंग

भारतहरियाणा सरकार पर जनता का नॉन-स्टॉप भरोसा, मुख्यमंत्री

भारतमध्य प्रदेश: '2047 तक प्रदेश की इकोनॉमी 2.5 ट्रिलियन डॉलर होगी', मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा के विशेष सत्र को किया संबोधित

विश्व अधिक खबरें

विश्वBangladesh Protests: तुम कौन हो, मैं कौन हूं - हादी, हादी, बांग्लादेश में प्रदर्शन तेज, करोड़ों का नुकसान, वीडियो

विश्वयुवा नेता की मौत से फिर सुलग उठा बांग्लादेश, भारतीय दूतावास पर फेंके गए पत्थर; प्रमुख मीडिया कार्यालयों में लगाई आग

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

विश्वभगोड़े मेहुल चोकसी को बेल्जियम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सर्वोच्च अदालत ने भारत प्रत्यर्पण दी की मंजूरी

विश्व1 जनवरी 2026 से लागू, 20 और देशों पर यात्रा प्रतिबंध?, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा, देखिए सूची