अमेरिका: यूट्यूब हेडर्क्वाटर में गोलीबारी, संदिग्ध महिला की मौत, 4 घायल

By भारती द्विवेदी | Published: April 4, 2018 04:58 AM2018-04-04T04:58:30+5:302018-04-04T04:58:30+5:30

न्यूज एजेंसी एपी की खबर के अनुसरा सैन फ्रांसिस्को के जनरल अस्पताल ने कहा है कि घायलों में एक की स्थिति क्रिटिकल है, वहीं दूसरे की हालत भी सीरियस है।

cross fire at youtube headquarters female gunman dead | अमेरिका: यूट्यूब हेडर्क्वाटर में गोलीबारी, संदिग्ध महिला की मौत, 4 घायल

अमेरिका: यूट्यूब हेडर्क्वाटर में गोलीबारी, संदिग्ध महिला की मौत, 4 घायल

वाशिंगटन, 4 अप्रैल: कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यूट्यूब हेडर्क्वाटर में महिला हमलावार ने गोलीबारी की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस यूट्यूब हेडर्क्वाटर पहुंच गई थी। पुलिस के साथ हुई क्रॉस फायरिंग में जहां उस महिला ने खुद को गोली मार ली, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। वहीं चार आम नागरिक गोली लगने की वजह से घायल है। न्यूज एजेंसी एपी की खबर के अनुसरा सैन फ्रांसिस्को के जनरल अस्पताल ने कहा है कि घायलों में एक की स्थिति क्रिटिकल है, वहीं दूसरे की हालत भी सीरियस है।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ फ्रांस्सिको पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट डालकर लोगों को यूट्यूब के ऑफिस से दूर रहने के लिए कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'हम गोलीबारी शूटर के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। आप लोग चेरी एवेन्यू और बे हिल ड्राइव इलाके से दूर रहे।'

घायलों की मदद के लिए घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच चुकी है। बता दें कि यूट्यूब मुख्यालय में तकरीबन 1,700 लोग काम करते हैं। चार घायलों में 2 महिला शामिल हैं। 

Web Title: cross fire at youtube headquarters female gunman dead

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे