ओमीक्रोन का खौफ: ब्रिटेन में फूटा कोरोना बम, महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2021 22:16 IST2021-12-15T22:08:23+5:302021-12-15T22:16:30+5:30

इंग्लैंड में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी आई है। इस बीच बुधवार को यहां कोरोना के 78,610 केस सामने आए। महामारी शुरू होने के बाद इंग्लैंड में एक दिन में ये सबसे अधिक मामले हैं।

Covid omicron threat UK reports highest daily cases since pandemic began | ओमीक्रोन का खौफ: ब्रिटेन में फूटा कोरोना बम, महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले

ब्रिटेन में कोरोना के 78 हजार से अधिक नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsब्रिटेन में बुधवार को कोरोना के 78 हजार से अधिक नए मामले सामने आए।इससे पहले एक दिन में ब्रिटेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले 8 जनवरी को आए थे।दो दिन पहले ओमीक्रोन वेरिएंट से ब्रिटेन में मौत की पुष्टि भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने की थी।

लंदन: कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद ब्रिटेन में एक दिन में कोविड-19 के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को इंग्लैंड में 78,610 केस सामने आए। इससे पहले एक दिन में ब्रिटेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले 8 जनवरी को आए थे। इस दिन यहां 68,053 मामले मिले थे।

ब्रिटेन में आए ताजा मामलों के बीच सभी इंडोर कार्यक्रमों में फेस मास्क के इस्तेमाल को जरूरी कर दिया गया है। साथ ही इंग्लैंड में ओमीक्रोन वेरिएंट पर काबू पाने के लिए बड़े कार्यक्रमों में कोविड पास को भी जरूरी किया गया है।

इससे पहले मंगलवार को इंग्लैंड में 59610 केस आए थे। इसके मायने ये हुए कि एक दिन में कोरोना के नए मामलों में करीब 20 हजार का उछाल आया है। वहीं, बढ़ते कोरोना मामलों के बीच इंग्लैंड में बुधवार को वैक्सीन के 656,711 बूस्टर डोज या तीसरा डोज लगाया गया। ब्रिटेन में 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीके की तीसरी अतिरिक्त खुराक साल के अंत तक ले लेने की समय-सीमा निर्धारित की गई है।

पिछले 28 दिन में 165 की कोरोना से मौत

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड में पिछले 28 दिन में कोरोना से 165 लोगों की मौत हुई है। वहीं, ओमीक्रोन वेरिएंट के ब्रिटेन में बढ़ते मामलों ने सरकार और वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। यूके स्वास्थ्य और सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) के प्रमुख डॉ जेनी हैरिस ने पहले ही चेतावनी दी थी कि महामारी शुरू होने के बाद से ओमीक्रोन वेरिएंट ब्रिटेन में 'संभवत: सबसे बड़ा खतरा' है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सोमवार को कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से देश की पहली मौत की पुष्टि की थी। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने भी सोमवार को दोहराया था कि ओमीक्रोन वेरिएंट 'अभूतपूर्व दर से फैल रहा है' और संक्रमण हर दो से तीन दिनों में दोगुना हो रहा है।

Web Title: Covid omicron threat UK reports highest daily cases since pandemic began

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे