कोरोना से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा 10 लाख के पार, अमेरिका सहित ब्रजील और भारत सबसे ज्यादा प्रभावित

By विनीत कुमार | Published: September 29, 2020 08:54 AM2020-09-29T08:54:57+5:302020-09-29T08:54:57+5:30

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जहां तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, पूरी दुनिया में अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। अमेरिक, ब्राजील, भारत में सबसे अधिक मौतें हुई हैं।

covid 19 Worldwide coronavirus death toll crosses 1 million world update | कोरोना से दुनिया भर में मौतों का आंकड़ा 10 लाख के पार, अमेरिका सहित ब्रजील और भारत सबसे ज्यादा प्रभावित

दुनिया भर में कोरोना से 10 लाख लोगों की मौत (फाइल फोटो)

Highlightsदुनिया में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार पहुंचीकोरोना से पूरी दुनिया में मरने वाले हर पांच में से अमेरिका से, भारत सबसे ज्यादा मौतों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 10 लाख के पार हो गई है। पिछले 9 महीनों में पूरी दुनिया को बुरी तरह प्रभावित कर चुकी इस महामारी का प्रकोप अब भी कम नहीं हो रहा है। जानकारों के अनुसार औसतन हर रोज करीब 5000 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है।

इसने एड्स से हर साल होने वाली मौत के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है, जो पिछले साल करीब 6,90,000 था। इस बीच यूरोप में अब भी कोरोना के दूसरे दौर की वापसी का खतरा जारी है। वहीं, अमेरिका पर भी लगातार खतरा बना हुआ है जहां अभी तक 205,000  लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मायने ये हुए कि कोरोना से दुनिया में हुई हर पांच मौतों में से एक अमेरिका से है।

Coronavirus: अमेरिक, ब्राजील, भारत में सबसे अधिक मौत

चीन में पिछले साल के आखिर में सबसे पहले सामने आए इस महामारी से पहली मौत 11 जनवरी को रिपोर्ट हुई। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौंते ब्राजील में हुई हैं। ब्राजील में अब तक 142,000 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

वहीं, भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि 76 हजार से कुछ अधिक मौतों के साथ मौक्सिको चौथे स्थान पर है। दुनिया के 54 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार पूरी दुनिया में अभी तक संक्रमण के 33,549,873 (तीन करोड़, 35 लाख) केस आ चुके हैं। वहीं, 24,878,124 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं। साथ ही 1,006,379 लोगों की मौत अभी तक हुई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 37194 और 16018 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश भी है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं। अमेरिका-ब्राजील में 24 घंटे में आए कुल करीब 53 हजार नए कोरोना केस आए हैं। वहीं, 73 हजार ठीक हुए है जबकि 1101 संक्रमितों की मौत हुई है।

Web Title: covid 19 Worldwide coronavirus death toll crosses 1 million world update

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे