Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में 98 हजार से अधिक की मौत, यूएस, स्पेन और इटली में 15 हजार से अधिक मरे, 16.3 लाख केस पॉजिटिव

By भाषा | Updated: April 10, 2020 21:16 IST2020-04-10T21:12:16+5:302020-04-10T21:16:09+5:30

कोरोना वायरस से दुनिया भर में कोहराम मचा दिया है। अमेरिका, स्पेन और इटली में 15,000 से अधिक लोग मर चुके हैं। विश्व भर में इसके मामले बढ़ता जा रहा है। दुनिया में कुल 1,633,448 केस पॉजिटिव हैं।

Coronavirus outbreak more 98 thousand deaths worldwide 15 thousand dead US, Spain and Italy 16.3 lakh case positive | Coronavirus Outbreak: दुनिया भर में 98 हजार से अधिक की मौत, यूएस, स्पेन और इटली में 15 हजार से अधिक मरे, 16.3 लाख केस पॉजिटिव

ब्रिटेन में 7978 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं और 65 हजार 77 लोग संक्रमित हैं।

Highlightsइटली में है जहां 18 हजार 279 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 43 हजार 626 लोग संक्रमित हैं।अमेरिका में कोरोना वायरस से 17,061 लोगों की मौत हुई है और 475,659 लोग संक्रमित हुए हैं ,जो दुनिया में दूसरा सर्वाधिक मामला है।

पेरिसः कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में शुक्रवार तक मरने वालों की संख्या 98,379 हो गई। ये आंकड़े एएफपी ने जारी किए। चीन में दिसम्बर में पहली बार कोरोना वायरस का मामला सामने आने के बाद से 193 देशों और क्षेत्रों में 1,633,448 मामले सामने आ चुके हैं।

इन मामलों में से तीन लाख 31 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय प्राधिकारों और विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से मुहैया कराई गई सूचना के आधार पर एएफपी की तरफ से जारी इन संख्या की तुलना में वास्तविक आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं। कई देश केवल बहुत गंभीर मामलों की जांच कर रहे हैं।

मृतकों की सर्वाधिक संख्या इटली में है जहां 18 हजार 279 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है और एक लाख 43 हजार 626 लोग संक्रमित हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस से 17,061 लोगों की मौत हुई है और 475,659 लोग संक्रमित हुए हैं ,जो दुनिया में दूसरा सर्वाधिक मामला है।

स्पेन में एक लाख 57 हजार 22 मामलों में से 15 हजार 843 लोग काल कवलित हो चुके हैं। फ्रांस में कोरोना वायरस से 12 हजार 210 लोगों की मौत हुई है जबकि एक लाख 17 हजार 749 लोग संक्रमित हैं। ब्रिटेन में 7978 लोग कोरोना वायरस का शिकार हुए हैं और 65 हजार 77 लोग संक्रमित हैं।

चीन में 3336 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं और 81 हजार 907 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 77 हजार 455 लोग ठीक हो चुके हैं। यमन में कोरोना वायरस के कारण बृहस्पतिवार को पहली मौत की खबर है। यूरोप में आठ लाख 26 हजार 389 मामले सामने आए और 67 हजार 247 लोगों की माौत हुई है।

अमेरिका और कनाडा में चार लाख 86 हजार 992 संक्रमण के मामले हैं और 17 हजार 212 लोगों की मौत हुई है। एशिया में एक लाख 30 हजार 415 मामले हैं और 4603 लोग कोरोना वायरस से मर चुके हैं। 

Web Title: Coronavirus outbreak more 98 thousand deaths worldwide 15 thousand dead US, Spain and Italy 16.3 lakh case positive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे