Coronavirus Omicron: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो कोविड पॉजिटिव, कहा-सभी लोग "कृपया टीका लगवाएं"
By भाषा | Updated: January 31, 2022 21:31 IST2022-01-31T21:26:18+5:302022-01-31T21:31:50+5:30
Coronavirus Omicron: विदेश मंत्री मेलानी जोली सहित कनाडा के कई कैबिनेट मंत्री भी पिछले कुछ महीनों में कोविड -19 से पॉजिटिव पाए गए थे।

वह "ठीक महसूस कर रहे हैं" और दूर से काम करना जारी रखेंगे।
Coronavirus Omicron: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन वह "ठीक महसूस कर रहे हैं" और दूर से काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने एक ट्वीट में यह जानकारी दी और कहा कि सभी लोग "कृपया टीका लगवाएं।"
ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह पांच दिन के लिए पृथक-वास में जा रहे हैं क्योंकि पिछली शाम पता चला कि वह एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। उन्होंने शुक्रवार को द कैनेडियन प्रेस से कहा था कि वह व्यक्ति उनके तीन बच्चों में से एक था।
कनाडा की राजधानी ओटावा में शनिवार को हजारों लोगों ने टीकाकरण को अनिवार्य बनाने और कोविड-19 पाबंदियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने कोविड प्रतिबंधों की तुलना फासीवाद से की और कनाडा के झंडे के साथ नाजी प्रतीक प्रदर्शित किए। कई प्रदर्शनकारियों ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को निशाना बनाते हुए उनकी तीखी आलोचना की।
मॉन्ट्रियल से आए डेविड सेन्टोस ने कहा कि उसे लगता है कि टीकाकरण अनिवार्य करना स्वास्थ्य से संबंधित नहीं है बल्कि यह सरकार द्वारा ''चीजों को नियंत्रित'' करने का एक पैंतरा है। विरोध प्रदर्शन के आयोजकों ने सभी कोविड-19 पाबंदियों व टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के फैसले को वापस लेने और प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग की थी।